Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बस्ती जिले में दिल दहला देने वाली वारदात, युवक की पीट-पीट कर हत्या

    Updated: Sun, 22 Dec 2024 12:59 PM (IST)

    बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र के सिंगही गांव में अलाव तापने के दौरान दो परिवारों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद में एक युवक और उसकी मां पर सगे पट्टीदारों ने जानलेवा हमला कर दिया। दोनों को लाठी-डंडों से पीटा गया। गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को अस्पताल ले जाया गया जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    मौके पर जांच करती पुलिस व इनसेट में मृतक की फाइल फोटो। जागरण

    जागरण संवाददाता, कलवारी बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कलवारी थाना क्षेत्र के सिंगही गांव में अलाव तापने के दौरान दो परिवारों के बीच हुए विवाद को लेकर एक युवक और उसकी मां पर सगे पट्टीदारों ने जानलेवा हमला कर दिया। दोनों को लाठी डंडे से पीटा गया। गंभीर रूप से घायल मां- बेटे को पहले सीएचसी कुदरहा ले जाया गया, जहां से डाक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि उसकी मां का उपचार चल रहा है। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने घटना स्थल का जायजा लिया और पीड़ित परिवार के साथ ही गांव के लोगों से भी घटना के संबंध में पूछताछ की।

    कलवारी थाना क्षेत्र के सिंगही गांव के शनिवार की रात 32 वर्षीय सुभाष चंद्र पुत्र परशुराम का अपने चाचा घनश्याम से किसी बात को लेकर अलाव तापते समय कहासुनी हो गई। मामला मारपीट तक पहुंचा तो सुभाष को सूचना पर डायल 112 पहुंची और बिना किसी कार्यवाही के वापस चली आई।

    मृतक के स्वजन से जानकारी लेते क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी व थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह। जागरण 


    इसे भी पढ़ें- अखाड़ों का संसार: आवाहन अखाड़ा में हाथ फैलाकर भिक्षा मांगना वर्जित, सनातन की रक्षा के लिए संतों ने लड़ा था युद्ध

    इससे परेशान सुभाष पुत्र परशुराम अपनी मां 55 वर्षीय पार्वती को साथ लेकर थाने की ओर जाने लगा। इसी बीच रास्ते में उसके चाचा घनश्याम व उनके बेटों ने उसे रोक लिया और मां बेटे की लाठी डंडे से पिटाई करने लगे।

    मृतक सुभाष चन्द्र की फाइल फोटो। जागरण


    उनकी चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे घर के लोगों और पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया, जहां से चिकित्सक ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया। वहीं पार्वती का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। कलवारी पुलिस ने सुभाष पुलिस शव को कब्जे में ले लिया।

    पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने की पूछताछ। जागरण


    इसे भी पढ़ें-यूपी के इस जिले में जनता के दर्द की अनदेखी पर फंसे नौ अफसर, डीएम ने मांगा जवाब

    सीओ कलवारी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि मृतक की पत्नी रेखा के तहरीर आरोपित मृतक के चाचा घनश्याम के अलावा रविंद्र, मंगल और रवि के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।