Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Basti News: मोबाइल पर बात करते हुए युवती ने नदी में लगा दी छलांग, दूसरे दिन इस हाल में मिला शव

    Updated: Fri, 16 May 2025 12:27 PM (IST)

    बस्ती के सोनूपार क्षेत्र में एक युवती ने कुआनो नदी में छलांग लगा दी। *बस्ती न्यूज़* के अनुसार मोहटा घाट पर मोबाइल पर बात करते हुए उसने अचानक यह कदम उठा ...और पढ़ें

    Hero Image
    युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, सोनूपार, बस्ती। नगर थानाक्षेत्र के कुआनो नदी स्थित मोहटा घाट पर गुरुवार की सुबह माेबाइल पर बात कर रही किशोरी ने अचानक पुल से नदी में छलांग लगा दी थी।

    काफी तलाश के बाद पहले दिन पता नहीं लगा। घटना के दूसरे दिन सुबह करीब आठ बजे नदी में उतराता शव पुलिस ने बरामद किया। सूचना लगते ही एसओ नगर देवेन्द्र सिंह मौके पर गाेताखोरों के साथ पहुंच कर किशोरी का शव नदी से बाहर निकलवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस मामले की जांच कर रही है। जागरण


    एसओ ने बताया कि किशोरी की पहचान कर ली गई है। वह क्षेत्र के ककराई गांव के रहने वाले हीरालाल की बेटी 16 वर्षीय रोशनी थी।

    इसे भी पढ़ें-  बस्ती में अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, बरामद हुआ ऐसा सामान; पुलिस भी हैरान

    स्वजन ने बताया कि घर वालों पर किसी बात से गुस्सा हाेकर निकल गई थी। मोहटा घाट पर जाकर कुआनो में छलांग लगी दी थी। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    इसे भी पढ़ें- Basti News: दुष्कर्म आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल; गिरफ्तार