Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली से मुंबई चलेगी स्लीपर वंदेभारत! मायानगरी तक लोगों का सफर बनेगा आसान, जल्द शुरू होगा ट्रायल

    Updated: Sun, 04 May 2025 03:48 PM (IST)

    Vande Bharat Train बरेली से मुंबई के लिए वंदेभारत का ट्रायल जल्द शुरू होने की उम्मीद है। अभी तक सप्ताह में एक-एक दिन अप-डाउन संचालित की जाने वाली 14314-13 बरेली-लोकमान्य तिलक-बरेली एक्सप्रेस पर यात्रियों का दबाव रहता है। अब इस ट्रेन के संचालन के लिए बरेली-चंदौसी-अलीगढ़-आगरा-ग्वालियर-झांसी-बीना-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-मनमाड-मुंबई रूट पहले ही तय किया जा चुका है। बरेली मंडल के लोगों को मुंबई तक का सफर आसान होने की आशा जागी है।

    Hero Image
    वंदेभारत ट्रेन की फाइल फोटो का उपयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बरेली। अब तक वंदेभारत ट्रेनों का संचालन चेयरकार सीट के साथ ही किया जा रहा है, लेकिन बरेली से मुंबई तक स्लीपर वंदे भारत का संचालन की कवायद शुरू कर दी गई है। उत्तर रेलवे को स्लीपर वंदे भारत की 16 कोच की पहली रैक भी मिल चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द स्पीड ट्रायल शुरू किया जा सकता है, लेकिन विभाग के अधिकारी अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान में मुंबई का सफर करने वालों के लिए सप्ताह में एक-एक दिन अप-डाउन संचालित की जाने वाली 14314-13 बरेली-लोकमान्य तिलक-बरेली एक्सप्रेस पर यात्रियों का दबाव रहता है। इस ट्रेन से यात्रा करने के लिए दो महीना पहले सीट आरक्षित करानी पड़ती है, तब भी कंफर्म टिकट आसानी से नहीं मिल पाता।

    उत्तर रेलवे को स्लीपर वंदे भारत की 16 कोच की रैक आवंटित

    बताया जा रहा है कि मुरादाबाद में वाशिंग लाइन नहीं होने के कारण अप-डाउन सप्ताह में एक-एक दिन स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन बरेली से करने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन के संचालन के लिए बरेली-चंदौसी-अलीगढ़-आगरा-ग्वालियर-झांसी-बीना-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-मनमाड-मुंबई रूट पहले ही तय किया जा चुका है।

    बरेली मंडल के लोगों को मुंबई तक का सफर हो जाएगा आसान

    वंदे भारत स्लीपर में एसी 3-टियर, एसी 2-टियर, और एसी फर्स्ट क्लास कोचों में 823 यात्रियों के लिए यात्रा की सुविधा होगी। एक रूट निर्धारित हो चुका है और दूसरे पर विचार चल रहा है। वंदे भारत स्लीपर का संचालन शुरू होने के बाद यात्रियों को आरामदेह यात्रा मिलेगी और कन्फर्म टिकट के लिए मारामारी भी कम होगी। हालांकि रेलवे के अधिकारी अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं, उनका कहना है कि उच्चाधिकारियों का आदेश मिलने के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा।

    ये भी पढ़ेंः मेरठ जैसी घटना दोहराने में देर नहीं लगेगी... नीले ड्रम की धमकी से दहशत में पति, प्रेमी से मिलने की लगाई पाबंदी

    ये भी पढ़ेंः प्रेमजाल में फंसाकर सामूहिक दुष्कर्म... पीड़िता का धर्मांतरण कराने और नेपाल भेजने से पहले गिरफ्तार हुए आरोपित