Mahakumbh 2025: रोडवेज की लग्जरी बसों से जाकर लगाइये महाकुंभ में डुबकी, नोट कीजिए टाइमिंग और किराया
Maha Kumbh 2025 UPSRTC Update News महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन ही नहीं बसों की भी परेशानी नहीं होगी। बरेली रीजन से 430 बसें महाकुंभ के लिए आवंटित की है। यात्री साधारण बस से मात्र 479 रुपये में बसों की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। रोजाना इन बसों का संचालन किया जाएगा और इनकी मॉनिटिरिंग के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।

जागरण संवाददाता, बरेली। महाकुंभ को लेकर परिवहन निगम की गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं। तीन दिन पहले लग्जरी एसी बस का संचालन शुरू करा दिया गया है। अब सुबह से लेकर रात तक नियमित सामान्य बसों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए आरएम कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है।
सभी बसों में जीपीएस सिस्टम लगवाया गया जिससे उनकी लाइव लोकेशन मिलती रहे। यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर महाकुंभ के लिए नियमित बसों का संचालन कराया जाएगा।
बरेली रीजन से 430 बसें महाकुंभ के लिए आवंटित
बरेली रीजन से 430 बसें महाकुंभ के लिए आवंटित की गई हैं। जिनमें से सात बसें होमगार्डों को लेकर पहले ही प्रयागराज रवाना हो चुकी हैं। बरेली से प्रयागराज तक लग्जरी एसी बस का संचालन भी आरंभ हो चुका है। अब रीजन से 16 सामान्य बसें नियमित प्रयागराज के लिए चलाने की तैयारी की गई है। इन बसों का किराया 479 रुपये निर्धारित किया गया है।
ये है बसों का टाइम
- बरेली डिपो से पांच बसों का संचालन किया जाएगा, बसें बाया कानपुर होते हुए प्रयागराज पहुंचेंगी।
- पहली सुबह पांच बजे बरेली से निकलेगी, जबकि प्रयागराज से बरेली के लिए बस सुबह छह बजे मिलेगी।
- दूसरी बस दोपहर 13:30 बजे, तीसरी बस शाम सात बजे, चौथी बस 8:30 बजे और पाचवीं बस रात 11 बजे प्रयागराज जाएगी।
- इसी तरह रुहेलखंड डिपो से पहली बस सुबह 10 बजे, दूसरी बस पूर्वाह्न 11:30 बजे, तीसरी बस अपराह्न 2:30 बसे, चौथी बस चार बजे और पाचवीं बस रात 10 बजे प्रयागराज जाएगी।
- बदायूं डिपो से तीन बसें चलाई जाएंगी, जिनमें पहली बस सुबह छह बजे, दूसरी बस आठ बजे और तीसरी बस 10 बजे प्रयागराज के लिए निकलेगी।
- पीलीभीत डिपो से भी तीन बसों का संचालन किया जाएगा, जिनमें पहली बस सुबह आठ बजे, दूसरी बस 11 बजे और तीसरी बस 12 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होगी।
सभी बसों की कंट्रोल रूम से निगरानी
इन बसों की कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी। यात्रियों की संख्या अधिक होने पर बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। बरेली रीजन से महाकुंभ के लिए आवंटित की गईं बसों को भेजने का अभी कोई निर्देश नहीं मिला है, लेकिन प्रयागराज के लिए नियमित बसों का संचालन कराने की तैयारी कर ली गई है। आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि महाकुंभ के लिए बसों के संचालन की तैयारी कर ली गई है। किराया निर्धारित कर बसों पर चालक, परिचालक भी तैनात कर दिए गए हैं। यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
बरेली और रुहेलखंड डिपो को मिलेंगी 10-10 नई बसें
परिवहन निगम में पुरानी हो चुकी बसों को हटाया जा रहा है। मुख्यालय से बरेली और रुहेलखंड डिपो को दस-दस नई बसें आवंटित की गई हैं। सोमवार को रुहेलखंड डिपो में नई बसें आ जाएंगी, जबकि बरेली डिपो को दो दिन बाद मिल पाएंगी। एआरएम रुहेलखंड अरुण कुमार वाजपेई ने बताया कि मुख्यालय से बसों का आवंटन हो गया है। सोमवार को दस बसें रुहेलखंड डिपो को मिल जाएंगी। इसके बाद बरेली डिपो में बसें आएंगी। नई बसें आ जाने पर पुरानी हो चुकी बसों को बेड़े से हटा दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।