UP News: राम मंदिर को बम से उड़ाने की सूचना पर पूरे उत्तर प्रदेश में खलबली- जांच में सामने आई चौंकाने वाली बात
Uttar Pradesh Hindi News - अयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ाने की सूचना से मंगलवार को पूरे प्रदेश में खलबली मच गई। डायल-112 पर बरेली के कॉलर से पहुंचे फोन के बाद अयोध्या में विशेष अलर्ट के साथ बरेली में फोन करने वाले की तलाश शुरू हुई। फोन नंबर के आधार पर पता फतेहगंज पूर्वी के इटौरिया गांव का निकला।

बरेली, जागरण संवाददाता: अयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ाने की सूचना से मंगलवार को पूरे प्रदेश में खलबली मच गई। डायल-112 पर बरेली के कॉलर से पहुंचे फोन के बाद अयोध्या में विशेष अलर्ट के साथ बरेली में फोन करने वाले की तलाश शुरू हुई। फोन नंबर के आधार पर पता फतेहगंज पूर्वी के इटौरिया गांव का निकला।
संबंधित पते पर पुलिस पहुंची तो फोन करने वाले की पहचान किशोर के रूप में हुई। वह आठवीं का छात्र है। पूछताछ में बताया कि यूट्यूब पर एक वीडियो उसने देखी जिसमें राम मंदिर को 21 सितंबर को बम से उड़ाने की बात कही गई है, जिसके बाद डायल-112 को फोन कर सूचना दे दी।
डायल-112 पर मिली सूचना- बम से उड़ा दिया जाएगा
फतेहगंज पूर्वी पुलिस के मुताबिक, मंगलवार शाम डायल-112 पर एक फोन पहुंचा। फोन करने वाले ने कहा कि सूचना प्राप्त हुई है कि 21 सितंबर को अयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा।
पुलिस ने संबंध में और पूछने की कोशिश की तो छात्र ने फोन काट दिया जिसके बाद गहमागहमी बढ़ गई। डायल-112 के लखनऊ से निगरानी के चलते शासन स्तर के अफसर भी अलर्ट हो गए। बरेली में अफसरों को फोन कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये गए। बरेली पुलिस सक्रिय हुई। सर्विलांस के साथ एसओजी टीम भी लगा दी गई।
छात्र की उम्र 12 साल है। यू-ट्यूब पर उसने एक न्यूज कंटेंट देखा, जिसमें 21 सितंबर को राम मंदिर को बम से उड़ाने की खबर साझा की गई है, जिसके बाद छात्र ने यह सूचना पुलिस को दी। जांच में यह तथ्य सामने आए हैं।
-मुकेश चंद्र मिश्र, एसपी देहात।
यूट्यूब वीडियो देख आया सूचना देने का विचार
जांच में पता चला कि फोन एक किशोर ने किया था। पिता मजदूरी करते हैं। किशोर को उठाकर पुलिस थाने लाई। पूछताछ में उसने बताया कि दोस्तों के साथ यूट्यूब पर वह एक वीडियो देख रहा था। एक वीडियो मिला, जिसमें कहा जा रहा था कि 21 सितंबर को राम मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा। इस पर सोचा कि पुलिस को सूचना दे दूं और फोन कर दिया। बहरहाल, पुलिस किशोर से पूछताछ में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।