Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya: अयोध्या में श्रीराम पथ के गेट और कनोपी के निर्माण में लापरवाही, दो अधिकारी निलंबित

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Mon, 18 Sep 2023 09:48 PM (IST)

    Ayodhya News श्रीराम पथ पर मुख्य द्वार के खंभे बनाने के साथ मार्ग पर दोनों तरफ 10 कनोपी बनाने का काम राजकीय निर्माण निगम को सौंपा गया है। 13 करोड़ रुपये के इस काम को करवाने के लिए निविदा निकालने में देरी किए जाने से लेकर निर्माण कार्य शुरू करवाने में की गई लापरवाही का आरोप दोनों अधिकारियों पर है।

    Hero Image
    लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान ने दोनों अधिकारियों के निलंबन की पुष्टि की है।

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पथ के निर्माण में लापरवाही बरतने वाले राजकीय निर्माण निगम के महाप्रबंधक अजय मिश्रा व परियोजना प्रबंधक अनूप शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है। अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल ने इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की सिफारिश की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान ने दोनों अधिकारियों के निलंबन की पुष्टि की है। श्रीराम पथ पर मुख्य द्वार के खंभे बनाने के साथ मार्ग पर दोनों तरफ 10 कनोपी बनाने का काम राजकीय निर्माण निगम को सौंपा गया है।

    दोनों अधि‍कार‍ियों पर लापरवाही का आरोप  

    13 करोड़ रुपये के इस काम को करवाने के लिए निविदा निकालने में देरी किए जाने से लेकर निर्माण कार्य शुरू करवाने में की गई लापरवाही का आरोप दोनों अधिकारियों पर है। नौ सितंबर को श्रीराम जन्मभूमि के महासचिव नृपेंद्र मिश्र ने मंदिर के निर्माण कार्यों का जायजा लिया था। इसी दौरान उन्होंने पथ के निर्माण स्थल का भी दौरा किया तो जगह-जगह पर खोदे गए गड्ढे देखकर उन्होंने नाराजगी जताई थी। पथ पर कनोपी का निर्माण करवाने के लिए खोदे गए गड्ढों के बारे में महाप्रबंधक व परियोजना प्रबंधन संतोष जनक जवाब नहीं दे सके थे।

    यह भी पढ़ें: UP News: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के पहले देश में निकलेगी संतों की यात्रा, तैयारी शुरू

    इस बारे में परियोजना प्रबंधक अनूप शुक्ला ने बताया कि लखनऊ मार्बल इंडस्ट्रीज को पत्थर आपूर्ति के साथ कनोपी तथा द्वार बनाने का काम दिया गया है। सीवरेज की लाइन शिफ्ट करवाने व कनोपी की डिजाइन देरी से फाइनल होने के कारण निर्माण कार्य में देरी हुई है।

    लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान ने बताया कि दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। उनके विरुद्ध विभागीय जांच शुरू करवा दी गई है। इनके स्थान पर महाप्रबंधक के रूप में सीके श्रीवास्तव व परियोजना प्रबंधक के रूप में एनएन सिंह को तैनात कर दिया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner