Move to Jagran APP

UP Politics: जिन आठ बार के सांसद का बरेली से कटा टिकट, सीएम योगी की मौजूदगी में मंच से उन्होंने कही ये बात

प्रबुद्ध सम्मेलन में बोले सीएम ने कहा कि पहले होते थे दंगे और बमबाजी अब कांवड़ यात्रा में बम-बल भोले। संतोष गंगवार ने मंच से पीएम मोदी के आशीर्वाद को पूरा करने की अपील की। हालांकि पूरे भाषण में उन्होंने प्रत्याशी का नाम नहीं लिया। सिर्फ साथी नाम से ही संबोधन किया जो कार्यक्रम के बाद चर्चा का विषय बना रहा।

By Ashok Kumar Arya Edited By: Abhishek Saxena Published: Tue, 02 Apr 2024 08:56 PM (IST)Updated: Tue, 02 Apr 2024 08:56 PM (IST)
बरेली में प्रबुद्ध वर्ग समेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ व अन्य।

जागरण संवाददाता, बरेली। प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को फैमिली फर्स्ट की संज्ञा दी। इसके बाद वह और मुखर हुए। कहा कि पिछली सरकारों में कफ्र्यू लगता था। दंगे और बमबाजी होती थी। कांवड़ यात्रा रोककर आस्था से खिलवाड़ किया जाता था।

loksabha election banner

हमने सुरक्षा की गारंटी दी तो अब कांवड़ यात्रा में हर ओर बम-बम भोले के जयकारे सुनाई पड़ते हैं। किसी की हिम्मत नहीं है कि वह कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर दें।

पीएम के नेतृत्व को सराहा

बरेली इंटर कालेज मैदान में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर तीन बजकर 51 मिनट पर पहुंचे। 10 मिनट बाद जब मंच से उन्होंने संबोधन शुरू किया तब मौजूद लोग उत्साह से लबरेज नजर आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमें अमृत काल के संकल्प की ओर आगे बढ़ना है जिसका मतलब विकसित भारत से है। हर चेहरे पर मुस्कान व खुशहाली से है। रोजगार और सुरक्षा से है। 10 सालों में यह सब काम हुए। अब ग्लोबल लीडरशिप के लिए तीसरी बार के रूप में मौका देना है।

बरेली में है तीसरे चरण का चुनाव

सीएम ने कहा कि बरेली में तीसरे चरण में चुनाव है। फिर भी प्रबुद्ध जन से संवाद इसलिए किया जा रहा क्योंकि समाज में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है। आप सबको ही एक-एक लोगों के बीच जाकर मत के महत्व को बताना है और अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक करना है जिससे हर कोई मतदान के लिए निकले।

ये भी पढ़ेंः UP Politics: सीएम योगी आदित्यनाथ के आगरा आने से पहले भाजपा विधायक का बगावत का एलान, बागी बेटे के साथ उतरे चौधरी बाबूलाल

सीएम ने कहा कि लंबे समय तब आप सबने सबके लोकप्रिय सांसद संतोष गंगवार को देखा। पार्टी ने तय व्यवस्था अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के प्रतिनिधि के रूप में अबकी बार छत्रपाल गंगवार को आपके बीच भेजा है, ऐसे में संतोष की तरह ही छत्रपाल व आंवला से धर्मेंद्र कश्यप को आशीर्वाद दें।

ये भी पढ़ेंः सपा में फिर छिड़ी जंग! अखिलेश यादव के करीबी विधायक डा. एसटी हसन के टिकट कटने पर हुए खुलकर बोले..., मुख्तार से बताए करीबी रिश्ते

18 मिनट के भाषण में मुख्यमंत्री का जोर विकसित भारत की संकल्पना पर रहा। मंच पर मुख्यमंत्री के साथ सांसद संतोष गंगवार, बरेली लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार, आंवला लोकसभा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप, महापौर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज के चेयरमैन घनश्याम खंडेलवाल, सभी विधायक, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर संतोष ने मांगा आशीर्वाद

सम्मेलन में भाषण के दौरान सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि आपके प्यार की बदौलत ही हम इतनी लंबी सेवा दे पाए। आपके प्यार के बिना यह संभव नहीं था। इस दौरान यदि कहीं कोई कमी रह गई तो माफी मांगता हूं। पार्टी की एक लाइन है। अबकी बार साथी को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत बनाने के लिए आप सभी के आशीर्वाद की फिर जरूरत है। 

महानगर अध्यक्ष की एंट्री...फिर निकला संतोष का आशीर्वाद

सांसद संतोष गंगवार के बाद बरेली लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार ने प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित किया। सभी को प्रणाम करते हुए कहा कि जैसे अभी तक आप सभी आशीर्वाद देते आए, उसकी तरह स्नेह बनाए रखिएगा। इस बीच अचानक से महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना छत्रपाल गंगवार के कान में कुछ बोलें। इसी के बाद छत्रपाल ने कहा कि हमारे साथ सबके प्रिय नेता संतोष का आर्शीवाद साथ है और भाषण खत्म कर बैठ गए। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद महानगर अध्यक्ष की एंट्री, फिर संतोष का नाम से तमाम तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हुआ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.