Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    स्कूल में अचानक गला पकड़कर चिल्लाने लगे बच्चे, नजारा देख दंग रह गए शिक्षक, फटाफट बुलाई एंबुलेंस, फिर…

    Updated: Sun, 01 Dec 2024 08:54 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के बरेली में एक सरकारी स्कूल में आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे अचानक गश खाकर गिर गए। बच्चों को गला पकड़कर चीखते देख तत्काल मदद के लिए डायल 112 पुलिस बुलाई गई और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंची। हालांकि जांच में कोई बीमारी नहीं स्पष्ट हुई। चिकित्सकों ने आशंका जताई कि स्कूली बच्चे किसी अफवाह से घिर गए होंगे।

    Hero Image
    बरेली में गश खाकर गिरे बच्चे, डाक्टरों ने कहा-घबराहट में बिगड़ी तबीयत। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, बरेली। सरकारी स्कूल में पढ़ने गए आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे शनिवार को गश खाकर गिर गए। उन्हें गला पकड़कर चीखते देख तत्काल मदद के लिए डायल 112 पुलिस बुलाई गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंची मगर, जांच में कोई बीमारी नहीं स्पष्ट हुई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिकित्सकों ने आशंका जताई कि स्कूली बच्चे किसी अफवाह से घिर गए होंगे। अक्सर गांवों में कुछ काल्पनिक कहानियां गढ़ ली जाती हैं। बच्चे उन पर जल्द भरोसा कर लेते हैं। इसके बाद वहम या मानसिक विकास के कारण उन्हें लगता है कि कहानी के पात्र आसपास हैं।

    यह है पूरा मामला

    ईध जागीर गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में 117 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। प्रधानाध्यापिका सुषमा कुमारी ने बताया कि मध्याह्न में मिड डे मील बांटा गया। इसके एक घंटे बाद कक्षा छह की छात्रा शबनूर अचानक बाहर से दौड़ते हुई आई और गला पकड़कर जमीन पर छटपटाने लगी। 

    कुछ ही देर बाद छात्रा दीप्ति, लता, फरीन, सोहेल, इन्द्रजीत व अंजुम भी गले में दर्द और जलन होने की बात कहते हुए रोने लगे। शिक्षक अलका, सीमा पाठक व सायमा जहरा ने बच्चों को संभालने का प्रयास किया मगर, वे उनकी स्थिति देखकर घबरा गईं। 

    तत्काल मदद के लिए पुलिस बुलाई गई, अभिभावक भी पहुंच गए। वे बच्चों को छात्रा लता और अंशिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां कुछ देर बाद हालत सामान्य होने पर छुट्टी कर दी गई। 

    अन्य बच्चों को परिजन दूसरे चिकित्सकों के पास ले गए। एक घंटे तक अफरातफरी होती रही। इस पर पुलिसकर्मी ने मिड डे मील में बने टमाटर आलू व चावल खाकर देखे। उसमें कोई कमी नहीं थी। 

    बच्चों के विद्यालय में गिरने की सूचना मिली थी। डॉक्टरों की टीम को अस्पताल भेजा गया था। सभी बच्चे ठीक हैं। पूरे मामले की जांच करने के लिए खंड शिक्षाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं।

    -अजय कुमार उपाध्याय, एसडीएम

    शाम को प्रधानाचार्य ने बताया कि बच्चों की तबीयत ठीक है। संभवता किसी अफवाह से वे डर गए होंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि दो छात्राओं को उपचार के लिए लाया गया। वे बेहद घबराई हुई थीं, मगर इसका कारण नहीं बताया। 

    यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस के प्रभारी निरीक्षक ने कर दी ऐसी हरकत… अधिकारी रह गए हैरान, एसपी को भी नहीं मामले की भनक!

    यह भी पढ़ें: रालोद का फोकस किसानों के साथ युवाओं पर भी! चार महीनों का बनाया दमदार प्लान; आखिर क्या है उद्देश्य?