रालोद का फोकस किसानों के साथ युवाओं पर भी! चार महीनों का बनाया दमदार प्लान; आखिर क्या है उद्देश्य?
राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) उत्तर प्रदेश में अपने संगठन को मजबूत करने के लिए किसानों के साथ-साथ अब युवाओं को भी साधेगी। पार्टी ने इसके लिए कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है जिसमें समरसता पखवाड़ा सम्मेलन और प्रशिक्षण शिविर शामिल हैं। राष्ट्रीय लोकदल का लक्ष्य 31 मार्च तक जिला महानगर विधानसभा और बूथ समितियों के स्तर पर सम्मेलन आयोजित करना है।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश में संगठन को और मजबूत करने के लिए किसानों के साथ-साथ युवाओं को भी साधेगी। इसके लिए पार्टी ने संगठन को और मजबूत करने के लक्ष्य पर काम शुरू कर दिया है। पार्टी आगामी 6 दिसंबर को डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस से लेकर भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती 23 दिसंबर तक समरसता पखवाड़े का आयोजन करेगी।
इस पखवाड़े के दौरान प्रदेश भर में कार्यक्रमों का आयोजन कर किसानों व युवाओं के अलावा अन्य लोगों को भी पार्टी के साथ जोड़ा जाएगा।
बूथ समितियों के स्तर पर सम्मेलनों का होगा आयोजन
रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने रविवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर तक पार्टी पूरे प्रदेश में क्षेत्रीय, जिला और महानगरों के अलावा प्रकोष्ठों की समितियों का गठन करेगी। 31 मार्च तक पार्टी की तरफ से जिला, महानगर, विधानसभा, बूथ समितियों के स्तर पर सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा।
कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे
बताया कि सभी विधानसभा सीटों पर सेक्टर प्रभारियों की तैनाती की जाएगी। साथ ही जिला पंचायत क्षेत्रों में 11 सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा। 30 अप्रैल तक पंचायत क्षेत्रों में बूथ प्रभारियों के सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। पार्टी की तरफ से 01 जून से 31 जुलाई तक कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- UP News: अटल इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन से औद्योगिक विकास को मिलेगी रफ्तार, योगी सरकार ने बनाया प्लान
किसानों के हित में बढ़ाया न्यूनतम समर्थन मूल्य
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि शनिवार को हुई कार्यसमिति की बैठक में राजनैतिक प्रस्ताव पास किया गया। प्रस्ताव में किसानों के हित में फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत किया गया। साथ ही उत्तर प्रदेश में बन रहे एक्सप्रेस वे व विकास के अन्य कामों को लेकर राज्य सरकार की सराहना की गई।
वहीं, प्रदेश के माहौल को खराब करने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने की वकालत पार्टी ने की। उत्तर प्रदेश के साथ-साथ झारखंड, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली व महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों में संगठन विस्तार को और तेजी प्रदान करने की सहमति भी रालोद में बनी है। युवाओं के कौशल विकास के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर पार्टी के अध्यक्ष जयन्त चौधरी की सराहना की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।