यूपी पुलिस के प्रभारी निरीक्षक ने कर दी ऐसी हरकत… अधिकारी रह गए हैरान, एसपी को भी नहीं मामले की भनक!
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में कसया थाने की पुलिस पर आरोप लगा है कि उन्होंने शनिवार को अंग्रेजी शराब लदे पिकअप व दो तस्करों को पकड़कर बाद में छोड़ दिया। इस मामले में एएसपी रितेश कुमार सिंह ने कहा है कि अगर ऐसा है तो यह गंभीर मामला है और इस प्रकरण की जांच कराकर जिम्मेदार पुलिसवालों पर कार्रवाई की जाएगी।
जागरण संवाददाता, कुशीनगर। पुलिस वाले मनमानी पर उतारू हो जाएं तो फिर नियम-कानून की परवाह नहीं करते। उन्हें अधिकारियों की नजर में चोरी पकड़े जाने का भी डर नहीं रहता है। ऐसा ही कुछ कसया थाने की पुलिस भी कर रही है। शनिवार को गोपालगढ़ के समीप फोरलेन पर पुलिस ने अंग्रेजी शराब लदे पिकअप व दो तस्करों को पकड़ा और बाद में छोड़ दिया।
यह है पूरा मामला
घटना रात नौ बजे की है। प्रभारी निरीक्षक मातहतों संग फोरलेन पर मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, प्रभारी निरीक्षक ने कुशीनगर की तरफ से आए पिकअप को गोपालगढ़ तिराहे से लगभग सौ मीटर पूरब रोका।
प्लास्टिक के तिरपाल से बधे पिकअप की तलाशी ली गई तो छिपा कर रखी गई अंग्रेजी शराब की बडी खेप बरामद हुई। पुलिस टीम ने पिकअप सवार दो तस्करों को भी पकड़ लिया। पुलिस टीम में शामिल एक कांस्टेबल चालक की सीट पर बैठा और पिकअप को मोड़ ओवरब्रिज की तरफ बढ़ने लगा।
प्रभारी निरीक्षक भी अपने वाहन से पीछे-पीछे चल दिए। मजेदार बात यह है कि देर रात तक अंग्रेजी शराब लदी पिकअप थाने नहीं पहुंची। चर्चा है कि देर रात तस्करों से मैनेज कर पुलिस ने वाहन व तस्करों को छोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक की इस हरकत से सभी हैरान हैं।
चार दिन पहले भी कसया पुलिस ने किया था यही कारनामा
बीते बुधवार को हेतिमपुर के पास फोरलेन पर कसया पुलिस ने गोरखपुर की ओर से आए ट्रक को रोकने का प्रयास किया। बताया जा रहा कि पुलिस देख चालक तेज गति से ट्रक भगाने लगा।
इस बीच कुशीनगर चौकी प्रभारी की कार में ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने चालक व सवार तीन लोगों को पकड़ लिया। ट्रक पर दाल लोड था। चालक दाल से जुड़ा कोई कागजात नहीं दे सका। ट्रक को कुशीनगर चौकी लाया गया। देर शाम को ट्रक छोड़ दिया गया। चर्चा है कि दाल चोरी की थी।
होगी जांच और कार्रवाई: एएसपी
एएसपी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी नहीं थी। अगर ऐसा है तो यह गंभीर मामला है। इस प्रकरण की जांच कराकर जिम्मेदार पुलिसवालों पर कार्रवाई की होगी।
फसल नष्ट करने के मामले में छह नामजद समेत 10 पर मुकदमा
विशुनपुरा थाने के पृथ्वीपुर गांव में गोभी का फसल नष्ट कर भूखंड कब्जे को लेकर मारपीट के मामले में पुलिस ने रविवार को छह नामज़द व 10 अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
सूर्यनाथ कुशवाहा ने पुलिस को दिए गए तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव के भू माफिया नंदकिशोर, सुरेन्द्र, पारस, गुड्डू, सुरज एवं सुशील सहित 10 अज्ञात लोगों के साथ गोलबंद होकर भूमि पर लाठी डंडे आदि से लेकर जबरिया कब्जा करने लगे। जब विरोध किया तो सभी मारने पीटने लगे।
बीच बचाव के लिए पोती आई तो सुरेंद्र व गुड्डू ने मारने पीटने लगे और बाल पकड़ कर जमीन पर घसीटने लगे। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले के जांच में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान ने कहा कि मुकदमा दर्ज़ कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।