Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSP अनुराग आर्य के एक्शन से पुलिस महकमे में खलबली, काम में लापरवाही पर चार सिपाही निलंबित

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 11:35 AM (IST)

    बरेली में वर्दी में अनुशासनहीनता और काम में लापरवाही के चलते एसएसपी अनुराग आर्य ने चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। इनमें सुभाष नगर और किला थाने के सिपाही शामिल हैं। एक सिपाही ड्यूटी से गायब था जबकि एक अन्य वर्दी में अनुशासनहीन पाया गया। एसएसपी ने निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री मिलने पर ठेकेदार को फटकार लगाई और दीवार तोड़ने का आदेश दिया।

    Hero Image
    Bareilly News: बरेली के एसएसपी हैं अनुराग आर्य।

    जागरण संवाददाता, बरेली। वर्दी में अनुशासनहीनता व काम में लापरवाही बरतना चार सिपाहियों को महंगा पड़ गया। एसएसपी अनुराग आर्य ने चारों को निलंबित कर दिया है। साथ ही सभी के विरुद्ध विभागीय जांच भी बैठाई गई है।

    एसएसपी अनुराग आर्य की ओर से 20 मार्च से लेकर 24 मार्च तक तीन दिन का अपराधियों के भौतिक सत्यापन का अभियान चलाया गया था। जिसमें एक जुलाई, 2024 लेकर 10 मार्च, 2025 तक लूट व छिनैती के आरोप में गिरफ्तार हुए आरोपितों का भौतिक सत्यापन करना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किया गुमराह

    एसएसपी के इस अभियान में सुभाष नगर थाने में तैनात दो सिपाही अवित बालियान व किताब सिंह ने लापरवाही की। दोनों ने अपराधियों का भौतिक रूप से सत्यापन नहीं किया। न ही आख्या पूरी दी। जिसकी वजह से दोनों को निलंबित किया गया। इसी के साथ किला थाने में तैनात सिपाही आशीष शर्मा चीता ड्यूटी के समय अनुपस्थित हो गए जब उनसे ड्यूटी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी नियुक्ति दूसरे जिले में बताकर गुमराह किया। जिसकी वजह से उन्हें भी निलंबित किया गया।

    वर्दी में अनुशासनहीनता

    इसी के साथ किला थाने के ही सिपाही प्रशांत ने वर्दी में अनुशासनहीनता की और जब उच्चाधिकारियों ने चेक किया तो मौके से भाग गए। इसलिए उन्हें भी निलंबित किया गया है। इसके अलावा इन दोनों सिपाहियों के साथ घूमने पर सिपाही दिलीप कुमार व मंगत सिंह को लाइन हाजिर किया गया है।

    निरीक्षण करते एसएसपी

    घटिया सामग्री से बनाई जा रही दीवार को देख भड़के एसएसपी, दिया तोड़ने का आदेश

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है। गुरुवार को एसएसपी अनुराग आर्य ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तो पता चला कि दीवार बनाने में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा था, साथ ही दीवार तिरछी बन रही थी। इसके अलावा निर्माण में इस्तेमाल की जा रही ईंटें पुरानी और जर्जर थी। गुणवत्ता की जांच करवाई तो सामने आया कि ठेकेदार ने सीमेंट की मात्रा मानक से काफी कम रखी थी। इस पर एसएसपी ने तत्काल संबंधित स्टाफ से जानकारी ली, जिसके अनुसार यह निर्माण कार्य ई-टेंडर के माध्यम से बलरामपुर निवासी एक ठेकेदार को दिया गया था।

    लापरवाही पर ठेकेदार को फटकार

    एसएसपी ने ठेकेदार को तुरंत कार्यालय में बुलवाया और गुणवत्ता में लापरवाही पर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आगे निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता हुआ, तो ठेका रद्द कर किसी अन्य एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, या फिर विभागीय श्रमिकों से काम पूरा करवाया जाएगा। साथ ही उन्होंने दीवार तोड़ने के आदेश दिए।

    ये भी पढ़ेंः प्रेमी की चाहत में पति का कत्लः हत्या के बाद हादसा दर्शाने के लिए सड़क पर फेंकी लाश, एक गलती से खुल गई सच्चाई!

    ये भी पढ़ेंः Akshaya Tritiya 2025: बुजुर्ग, दिव्यांग-बच्चों और बीमार लोगों को न लाएं, बांकेबिहारी मंदिर की एडवाइजरी