Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshaya Tritiya 2025: बुजुर्ग, दिव्यांग-बच्चों और बीमार लोगों को न लाएं, बांकेबिहारी मंदिर की एडवाइजरी

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 10:22 AM (IST)

    Banke Bihari Mandir अक्षय तृतीया पर भक्तों को साल में एक बार चरण दर्शन का सौभाग्य मिलेगा। मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से भीड़ का आकलन करके ही दर्शन के लिए आने का अनुरोध किया है। बुजुर्गों दिव्यांगों बच्चों और बीमार व्यक्तियों को भीड़ में न लाने की सलाह दी गई है। श्रद्धालुओं को खाली पेट आने और कीमती आभूषण न पहनने की भी सलाह दी गयी है।

    Hero Image
    Banke Bihari Mandir: बांकेबिहारी की सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। Banke Bihari Mandir: ठाकुर बांकेबिहारी साल में एक ही दिन अक्षय तृतीया पर भक्तों को चरण दर्शन देंगे। मंदिर में व्यवस्था बनाए रखने एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सहूलियत को दृष्टिगत रखते हुए श्रद्धालुओं से अक्षय तृतीया पर भीड़ का आकलन करके ही दर्शन को आने की सलाह दी है। मंदिर प्रबंधन ने भीड़ के दौरान दिव्यांग, मरीज, बुजुर्ग, बच्चों को मंदिर न लाने की सलाह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन ने शुक्रवार देर शाम जारी गाइड लाइन में कहा है अक्षय तृतीया पर लाखों श्रद्धालु आराध्य बांकेबिहारी के चरण दर्शन को आएंगे। मंदिर द्वारा तय एकल व्यवस्था का पालन कर ही श्रद्धालु मंदिर के लिए आएं।

    भीड़ के बीच बुजुर्ग, दिव्यांग, बच्चों व बीमार व्यक्तियों को न लाएं

    भीड़ के बीच बुजुर्ग, दिव्यांग, बच्चों व बीमार व्यक्तियों को न लाएं। प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से खाली पेट मंदिर में दर्शन को आने से परहेज करने की सलाह दी है। ताकि भीड़ के दबाव में तबीयत न बिगड़े। श्रद्धालु कीमती आभूषण पहनकर न आएं और जूता-चप्पल मंदिर के एंट्री पाइंटों पर बने जूताघरों में ही रखकर आगे आएं। दर्शन के दौरान किसी भी तरह सेल्फी लेने से बचने तथा ठहराव से बचने की सलाह मंदिर प्रबंधन ने दी है।

    वृंदावन कोतवाली में उपनिरीक्षकों व पुलिसकर्मियों के साथ बैठक करते सीओ सदर संदीप सिंह। - फोटो: जागरण।

    अक्षयतृतीया की तैयारी में जुटी पुलिस, बैठक में दिए दिशा निर्देश

    कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद नगर में अक्षय तृतीया पर लाखों की संख्या में आने देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को अलर्ट किया है। कोतवाली में सीओ सदर ने सभी पुलिस चौकी प्रभारी और हैड कांस्टेबलों को ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर सहित प्रमुख मंदिरों पर भीड़ के बीच लोगों पर पैनी नजर रखने और नगर में अपराधियों के सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। कश्मीर में आतंकी हमला के बाद ब्रज के बड़े त्योहार पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है।

    सीओ सदर संदीप कुमार ने बैठक की

    एसएसपी श्लोक कुमार के निर्देश पर सीओ सदर संदीप कुमार ने कोतवाली प्रभारी एवं पुलिस चौकी प्रभारी एवं हेडकांस्टेबल के साथ बैठक ली।

    सीओ सदर संदीप सिंह ने कहा वर्तमान स्थिति और त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा को लेकर पुलिस बल को सतर्क किया गया है। नगर में अपराधियों का सत्यापन करने और उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही विवेचनाओं के समय पर निस्तारण करने निर्देश दिए हैं।

    ये भी पढ़ेंः Bulldozer Action: बुलडोजर से ध्वस्त हुई दून अस्पताल की अवैध मजार, सीएम पोर्टल पर आई शिकायत के बाद कार्रवाई

    ये भी पढ़ेंः न कोई सत्यापन और न जांच... यहां 304 बांग्लादेशी बन गए छावनी परिषद के मतदाता, विधायक ने की CBI की मांग