Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते सद्भावना एक्सप्रेस निरस्त, सात ट्रेनों के बदले रूट; यात्री परेशान

    By Peeyush DubeyEdited By: riya.pandey
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 07:05 PM (IST)

    Trains Route Diverted मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 14017 रक्सौल आनंद विहार टर्मिनल सदभावना एक्सप्रेस सात से 14 दिसंबर तक और ट्रेन 14018 आनंद विहार टर्मिनल रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस छह से 13 दिसंबर तक निरस्त रहेंगी। इसके अलावा ट्रेन 13009 हावड़ा योग नगरी ऋषिकेश परिवर्तित मार्ग वाराणसी मां बेहला देवी प्रतापगढ़...

    Hero Image
    सात ट्रेनों के मार्ग बदलने से यात्रियों को परेशानी का करना पड़ेगा सामना

    जागरण संवाददाता, बरेली। Trains Route Diverted: उत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले लखनऊ मंडल के शाहगंज बलवई और तुलसीनगर रेलवे स्टेशन पर इंटरलाकिंग कार्य मंगलवार को शुरू हो गया। नान इंटरलाकिंग कार्य की वजह से मंगलवार से 16 दिसंबर तक उस क्षेत्र के रेल पथ का ब्लाक लिया गया। इससे बरेली जंक्शन से गुजरने वाली नौ ट्रेनें प्रभावित होंगी। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 14017 रक्सौल आनंद विहार टर्मिनल सदभावना एक्सप्रेस सात से 14 दिसंबर तक और ट्रेन 14018 आनंद विहार टर्मिनल रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस छह से 13 दिसंबर तक निरस्त रहेंगी।

    इसके अलावा ट्रेन 13009 हावड़ा योग नगरी ऋषिकेश परिवर्तित मार्ग वाराणसी मां बेहला देवी प्रतापगढ़ लखनऊ मार्ग से, ट्रेन 13010 योग नगरी ऋषिकेश हावड़ा परिवर्तित मार्ग लखनऊ मां बेहला देवी प्रतापगढ़ वाराणसी मार्ग से 10 से 15 दिसंबर तक संचालित की जाएगी।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    ट्रेन 15934 अमृतसर न्यू तिनसुकिया 15 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग लखनऊ मां बेहला देवी प्रतापगढ़ वाराणसी मार्ग से, ट्रेन 14649 जयनगर अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस आठ, 10, 12 और 15 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग छपरा गोरखपुर गोंडा बाराबंकी लखनऊ मार्ग से, ट्रेन 14650 अमृतसर जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस को 11 और 13 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग लखनऊ बाराबंकी गोंडा गोरखपुर छपरा मार्ग से संचालित किया जाएगा।

    ट्रेन 15715 किशनगंज अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस आठ, 10, 12 व 15 को परिवर्तित मार्ग छपरा गोरखपुर गोंडा बाराबंकी लखनऊ और ट्रेन 15716 अजमेर किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस सात, 11, 12 व 14 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग लखनऊ बाराबंकी गोंडा गोरखपुर छपरा मार्ग से संचालित किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें - Trains Cancelled: रिमाडलिंग व इंटरलाकिंग कार्य से 28 ट्रेनें रहेंगी निरस्त, इन ट्रेनों का बदला रूट; देखें लिस्ट