Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trains Cancelled: रिमाडलिंग व इंटरलाकिंग कार्य से 28 ट्रेनें रहेंगी निरस्त, इन ट्रेनों का बदला रूट; देखें लिस्ट

    By daud khanEdited By: riya.pandey
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 04:05 PM (IST)

    Trains Cancelled कानुपर स्टेशन पर झांसी से दतिया के बीच तीसरी लाइन से कनेक्टिविटी यार्ड रिमाडलिंग व इंटरलाकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते ट्रेनों के निरस्तीकरण आंशिक निरस्तीकरण मार्ग परिवर्तन किया गया है। इंटरलाकिंग कार्य के चलते वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी समेत इन ट्रेनों को निरस्त किया गया है और वहीं ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें अन्य रूट से चलेंगी। देखें लिस्ट...

    Hero Image
    रिमाडलिंग व इंटरलाकिंग कार्य से 28 ट्रेनें रहेंगी निरस्त

    जागरण संवाददाता, कानपुर। Trains Cancelled: कानुपर स्टेशन पर झांसी से दतिया के बीच तीसरी लाइन से कनेक्टिविटी यार्ड रिमाडलिंग व इंटरलाकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते ट्रेनों के निरस्तीकरण, आंशिक निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन किया गया है।

    ये ट्रेनें रहेगी निरस्त 

    11901 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – आगरा दैनिक 11 से 17 दिसंबर तक,

    11902 आगरा - वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी दैनिक 12 से 18 दिसंबर तक

    11903 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी - इटावा दैनिक 11 से 17 दिसंबर तक

    11904 इटावा - वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी दैनिक 12 से 18 दिसंबर तक

    11807 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी - आगरा दैनिक 17 दिसंबर को

    11808 आगरा - वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी दैनिक 17 दिसंबर को

    01813 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी - कानपुर दैनिक 17 दिसंबर को

    01814 कानपुर - वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी दैनिक 17 दिसंबर को

    09465 अहमदाबाद – डिब्रूगढ़ साप्ताहिक 15 दिसंबर को

    09466 डिब्रूगढ़ – अहमदाबाद साप्ताहिक 18 दिसंबर को

    11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी - लखनऊ दैनिक 15 से 17 दिसंबर तक

    11110 लखनऊ - वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी दैनिक 15 से 17 दिसंबर तक

    12049 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी - निजामुद्दीन 16 से 17 दिसंबर तक

    12050 निजामुद्दीन - वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी 16 से 17 दिसंबर तक

    01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी - लखनऊ दैनिक 15 से 17 दिसंबर तक

    01824 लखनऊ - वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी दैनिक 15 से 17 दिसंबर तक

    22125 नागपुर – अमृतसर साप्ताहिक 16 दिसंबर को

    22126 अमृतसर – नागपुर साप्ताहिक 18 दिसंबर को 1

    12183 भोपाल – प्रतापगढ़ 15 से 17 दिसंबर तक

    12184 प्रतापगढ़ – भोपाल 16 से18 दिसंबर तक

    12593 लखनऊ – भोपाल साप्ताहिक 16 दिसंबर को

    12594 भोपाल – लखनऊ साप्ताहिक 17 दिसंबर को

    22121 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- लखनऊ 16 दिसंबर को

    22122 लखनऊ - लोकमान्य तिलक टर्मिनल 17 दिसंबर को

    02575 हैदराबाद – गोरखपुर 15 दिसंबर को

    02576 गोरखपुर – हैदराबाद साप्ताहिक 17 दिसंबर को

    05303 गोरखपुर – महबूबनगर 16 दिसंबर को

    05304 महबूबनगर –गोरखपुर 18 दिसंबर को

    WhatsApp पर हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    इन ट्रेनों आंशिक निरस्तीकरण

    19666 उदयपुर-खजुराहो 12 से 16 दिसंबर तक आगरा से खजुराहो तक जाएगी।

    19665 खजुराहो-उदयपुर 14 से 18 दिसंबर तक खजुराहो से आगरा तक जाएगी।

    इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

    11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ग्वालियर –झांसी–कानपुर ग्वालियर

    भिंड–इटावा कानपुर के रास्ते 12, 13, 15 और 17 दिसंबर को चलेगी।

    11124 बरौनी – ग्वालियर कानपुर- झांसी–ग्वालियर की बजाय

    कानपुर-इटावा-भिंड-ग्वालियर के रास्ते 10, 11, 13, 14, 16 दिसंबर को चलेगी।

    16093 चेन्नई-लखनऊ एक्सप्रेस बीना-गुना-शिवपुरी –ग्वालियर

    भिंड-इटावा-कानपुर से होकर 16 दिसंबर को चलेगी।

    09189 मुंबई सेंट्रल –कटिहार एक्सप्रेस

    ललितपुर-खजुराहो-महोबा-बांदा-भीमसेन-कानपुर होकर 16 दिसंबर को चलेगी।

    15102 एलटीटी –छपरा कानपुर होकर 14 दिसंबर को चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें