दानिया ने हर्षित से की शादी: CM से लगाई गुहार, कहा- योगीजी पति के परिवार पर कार्रवाई न हो... हम खुश हैं
बरेली में दानिया का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एसएसपी अनुराग आर्य से गुहार लगा रही है। उसने क ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, बरेली। प्रेमनगर निवासी दानिया का सोशल मीडिया पर एक और वीडियो प्रसारित हुआ है, जिसमें उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एसएसपी अनुराग आर्य से गुहार लगाई है कि पति हर्षित के परिवार पर किसी तरह का कोई कार्रवाई नहीं की जाए।
पुलिस कोई दबाव न बनाए। वीडियो में दानिया कहती दिख रही है कि उसने शादी कर ली है और वह दोनों खुश हैं। वीडियो में पिता से कहा है कि वह उनके तबीयत खराब होने की वीडियो पोस्ट न करें। वो मेरा बीता हुआ कल था। वर्तमान में मैं बिल्कुल ठीक हूं।
5 फरवरी को दानिया हो गई थी लापता
पांच फरवरी की रात आठ बजे, दानिया अपने घर से लापता हो गई। पिता ने प्रेमनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद 20 फरवरी को मामले में सुभाष नगर थाना क्षेत्र निवासी हर्षित यादव समेत छह लोगों पर दानिया के पिता ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी।
इसी बीच शनिवार को पहली बार इंटरनेट मीडिया पर दानिया के तीन वीडियो प्रसारित हुए। उसके बाद अब मंगलवार को फिर से दानिया का एक वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है, जिसमें वह मुख्यमंत्री और एसएसपी से गुहार लगाती दिखाई दे रही है।

वीडियो में उसने कहा है कि उसने हर्षित यादव से विवाह कर लिया है। कोई भी उन दोनों को अब ढूंढने का प्रयास न करे। दानिया ने वीडियो में अपने पिता से कहा है कि पापा उसके स्वास्थ्य से संबंधित वीडियो न डालें, वो मेरी दो तीन साल पहले की स्थिति थी। अब मैं ठीक हूं। अब आप फिजूल की जो हरकतें कर रहे हैं।
दानिया- पापा आप मेरी तबीयत ना पूछें, मैं ठीक हूं
दानिया ने कहा कि इससे मेरी बदनामी हो रही है, इसलिए ट्रोल करना बंद करें। उसने वीडियो में आगे कहा है कि यदि आप सोच रहे हैं कि मैं हर्षित यादव को छोड़ दूं तो मैं बिल्कुल नहीं छोड़ूंगी, कभी नहीं छोड़ सकती। जो था वो वहम था, बीता हुआ कल था, बीते हुए कल में सभी की तबीयत खराब हो जाती है। अब मैं बिल्कुल ठीक हूं..।
वीडियो में दानिया की मांग में सिंदूर, माथे पर तिलक, पांव में बिछुआ और गले में माला दिख रही है। उनके साथ में एक युवक भी है जिसे वह हर्षित बता रही हैं।
इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड की युवती से दिल्ली के युवक ने हिंदू बनकर की शादी, घर में था मंदिर... बराती बने थे पहाड़ी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।