Bareilly News: इज्ज्तनगर रेलवे स्टेशन पर यात्री का कान काट ले गया लंगूर, विंडो पर टिकट खरीदते समय हुआ हमला
Bareilly News In Hindi Today इज्जत नगर रेलवे स्टेशन पर अचानक से आए लंगूर ने हमला बोल दिया। अपने घर जा रहे रामवृक्ष संभल पाते तब तक लंगूर ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में रामवृक्ष का कान लंगूर ने काट लिया। स्टेशन पर बंदरों के हमले से लोग सचेत रहते हैं लेकिन ये पहली बार है जब लंगूर ने हमला किया है।

जागरण संवाददाता बरेली। बंदरों के साथ ही अब लंगूरों ने भी यात्रियों पर हमला करना शुरू कर दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने के लिए लाइन में लगे एक यात्री पर लंगूर ने हमला कर दिया। हाफिजगंज क्षेत्र के रामवृक्ष के साथ यह घटना हुई।
रेल यात्री रामवृक्ष का लंगूर ने कान ही काट लिया। रेलवे कर्मचारियों ने घायल यात्री को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद रवाना कर दिया गया।
लंगूर ने किया हमला
हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव अहमदाबाद के रहने वाले रामवृक्ष का कहना था कि वह अपने गांव से काम करने के लिए जा रहे थे, तभी इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर लंगूर ने हमला कर दिया।
ये भी पढ़ेंः Agra: शादी के बाद ससुराल में अजीब हरकतें करने लगी पत्नी, सुहागरात भी नहीं मनाई, घर आए दो युवकों संग हुई फरार
मौके पर मौजूद यात्रियों के चिल्लाने पर लंगूर भाग गया। स्टेशन अधीक्षक अभय कुमार का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।