Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly News: इज्ज्तनगर रेलवे स्टेशन पर यात्री का कान काट ले गया लंगूर, विंडो पर टिकट खरीदते समय हुआ हमला

    Updated: Mon, 13 May 2024 11:35 AM (IST)

    Bareilly News In Hindi Today इज्जत नगर रेलवे स्टेशन पर अचानक से आए लंगूर ने हमला बोल दिया। अपने घर जा रहे रामवृक्ष संभल पाते तब तक लंगूर ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में रामवृक्ष का कान लंगूर ने काट लिया। स्टेशन पर बंदरों के हमले से लोग सचेत रहते हैं लेकिन ये पहली बार है जब लंगूर ने हमला किया है।

    Hero Image
    इज्ज्तनगर रेलवे स्टेशन पर लंगूर का हमला, एक यात्री का कान काटा

    जागरण संवाददाता बरेली। बंदरों के साथ ही अब लंगूरों ने भी यात्रियों पर हमला करना शुरू कर दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने के लिए लाइन में लगे एक यात्री पर लंगूर ने हमला कर दिया। हाफिजगंज क्षेत्र के रामवृक्ष के साथ यह घटना हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल यात्री रामवृक्ष का लंगूर ने कान ही काट लिया। रेलवे कर्मचारियों ने घायल यात्री को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद रवाना कर दिया गया।

    लंगूर ने किया हमला

    हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव अहमदाबाद के रहने वाले रामवृक्ष का कहना था कि वह अपने गांव से काम करने के लिए जा रहे थे, तभी इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर लंगूर ने हमला कर दिया।

    ये भी पढ़ेंः Agra: शादी के बाद ससुराल में अजीब हरकतें करने लगी पत्नी, सुहागरात भी नहीं मनाई, घर आए दो युवकों संग हुई फरार

    ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Chunav: बदले समीकरण, इस सीट पर कांटे की लड़ाई; मीरजापुर से डा. रमेश बिंद व राबर्ट्सगंज से छोटेलाल खरवार बने सपा प्रत्याशी

    मौके पर मौजूद यात्रियों के चिल्लाने पर लंगूर भाग गया। स्टेशन अधीक्षक अभय कुमार का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है।