Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra: शादी के बाद ससुराल में अजीब हरकतें करने लगी पत्नी, सुहागरात भी नहीं मनाई, घर आए दो युवकों संग हुई फरार

    Agra News In Hindi Update साहब मेरी पत्नी को खोज दीजिए। शादी के 23 दिन बाद ही शौच के बहाने घर से निकलकर दो युवकों के साथ स्कूटी पर बैठकर हुई फुर्र। थाना शमसाबाद क्षेत्र के रहने वाले युवक की शादी 18 अप्रैल को थाना एत्माद्दौला क्षेत्र आगरा की रहने वाली युवती के साथ हुई थी। शादी के बाद पत्नी साथ रह रहीं थी।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 13 May 2024 11:08 AM (IST)
    Hero Image
    Agra News: शादी के 23 दिन बाद ही घर से निकलकर दो युवकों के साथ स्कूटी पर बैठकर हुई फुर्र।

    अजय परिहार, जागरण-शमसाबाद, आगरा। शादी के चंद दिनों बाद ही पत्नी युवकों के साथ चली गई। अब पति पुलिस से पत्नी को खाेजने के लिए गुहार लगाता है। युवक की शादी 18 अप्रैल को आगरा की रहने वाली युवती से हुई थी। 23 दिन बाद ही दो युवकों के साथ स्कूटी पर बैठकर घर छोड़कर चली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक ने बताया कि 18 अप्रैल को शादी होने के बाद से ही पत्नी ससुराल में अजीब हरकत करने लगी। हर रोज व्यवहार में बदलाव आने लगा। पत्नी ने सुहागरात भी नहीं मनाई। युवक टेंपो चलाने चला जाता था। शाम को घर आता तो पत्नी बात तक नहीं करती।

    दो युवक आए थे स्कूटी पर

    11 मई देर रात्रि 10:30 बजे ससुराल में दो लोग स्कूटी से घर पर आए। पत्नी से पूछा तो बताया कि दोनों युवक रिश्तेदार हैं। कुछ दी देर बाद शौच करने के बहाने घर से पत्नी निकल गई।

    पति के अनुसार, उन्हीं दो लड़कों के साथ अपनी मर्जी से स्कूटी पर बैठकर चली गई। पुलिस को पास पहुंचा युवक बोला, अब पत्नी को खोज रहा हूं, सब जगह तलाश किया गया। लेकिन पत्नी कहीं नहीं मिली। मेरे हाथ की मेहंदी भी नहीं छूटी, उससे पहले ही पत्नी चली गई।

    ये भी पढ़ेंः यूपी के इस शहर में आज से दहाड़ेगा बुलडोजर, पहले दिन बुधबाजार में हटेगा अतिक्रमण, छह जून तक इन क्षेत्रों में विशेष अभियान

    ये भी पढ़ेंः Moradabad Accident: टैंकर ने कार को रौंदा, एक्सिस बैंक के मैनेजर समेत तीन कर्मचारियों की मौत, गाड़ी काटकर निकाले शव

    थाना प्रभारी विरेश पाल गिरि ने बताया पति ने शिकायत की है। मामले की जांच की जा रही है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।