Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूपी के इस शहर में आज से दहाड़ेगा बुलडोजर, पहले दिन बुधबाजार में हटेगा अतिक्रमण, छह जून तक इन क्षेत्रों में विशेष अभियान

    Updated: Mon, 13 May 2024 09:13 AM (IST)

    Moradabad News In Hindi Today पहले दिन बुधबाजार में हटेगा। बुधबाजार में नगर निगम की 13 आवंटित दुकानें भी हटाई जानी हैं। लेकिन नगर निगम ने अभी इन्हें दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया है। जिससे इन दुकानों को हटाने को लेकर नगर निगम शांत है। अतिक्रमण के दौरान 45 साल पुरानी आवंटित दुकानें हटेंगी या बचेंगी इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

    Hero Image
    आज से छह जून तक विशेष अतिक्रमण अभियान, पहले दिन बुधबाजार में हटेगा

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। सोमवार से अतिक्रमण हटाने की पूरी तैयारी नगर निगम ने कर ली है। पहले दिन बुधबाजार क्षेत्र से ही अतिक्रमण हटेगा। इसी क्षेत्र में पिछले दिनों नगर निगम की टीम व व्यापारी सामान जब्त करने को लेकर भिड़ गए थे। 13 मई से छह जून तक अतिक्रमण अभियान चलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुध बाजार में अब अस्थायी अतिक्रमण स्मार्ट फुटपाथ की गैलरी व्यापारियों ने करना बंद कर दिया है। लेकिन, बुध बाजार में अभी अस्थायी रूप से सड़क पर कार पार्किंग हो रही है।

    बुधबाजार, कोतवाली, जीएमडी रोड, इंपीरियल क्षेत्र में रविवार को वाहन से उद्घोषणा करके 13 मई से अतिक्रमण अभियान चलने की जानकारी दे रहा है और अपना अतिक्रमण हटाने को भी चेताया जा रहा है।

    अदालत में विचाराधीन है मामला

    बुध बाजार में ही जहां खोखे रखे हैं, उसी के पास एक चिकित्सक का छज्जा भी अतिक्रमण के दायरे में है। डेढ़ साल पहले हटाने को चेताया गया था। लेकिन, नगर निगम यह अतिक्रमण नहीं हटवा पाया। इसके अलावा हिंदू कालेज सोसाइटी के 16 दुकानदारों का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। जिससे निर्णय आने तक निगम अतिक्रमण हटाने से बचेगा। नाले, नाली, सड़क पर अतिक्रमण हटाया जाएगा। प्रवर्तन दल के प्रभारी कर्नल एसके शाही ने बताया कि उद्घोषणा कराई जा रही है।

    ये भी पढ़ेंः Aligarh: पहले रिश्तेदारों की तरह घुले मिले, लाखों के जेवर लेकर चल दिए, नायब तहसीलदार की बेटी की रिंग सेरेमनी में घटना

    ये भी पढ़ेंः Raid On BSP Leader: बसपा जिला पंचायत सदस्य ज्योति सिंह के घर अमरोहा पुलिस का छापा, मिला कुछ ऐसा, कि पति हुए गिरफ्तार

    13 मई से 16 जून तक इन क्षेत्रों में चलेगा अतिक्रमण अभियान

    • 13 मई- इंपीरियल तिराहे से बुधबाजार।
    • 14 मई- ताड़ीखाना से गुरहट्टी होते हुए अमरोहा गेट।
    • 15 मई- अमरोहा गेट से कटरा नाज मार्केट।
    • 16 मई- पीलीकोठी से महिला थाना होते हुए जिगर कालोनी।
    • 17 मई- पीएसी तिराहे से मधुबनी, हरथला पुलिस चौकी, हरथला सब्जी मंडी से विवेकानंद तक।
    • 18 मई- अकबर किला से नई तहसील होते हुए हिमगिरी रोड, हरथला रेलवे स्टेशन मार्ग।
    • 20 मई- विकास भवन से आशियाना, 24 मीटर रोड, रामगंगा विहार सेल्स टैक्स आफिस।
    • 21 मई- पीलीकोठी से फव्वारा चौक होते हुए कपूर कंपनी, रेलवे स्टेशन से इंपीरियल तिराहा।
    • 22 मई- इंपीरियल तिराहा से पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टेशन होते हुए प्रभात मार्केट।
    • 24 मई- प्रभात मार्केट से ट्रंचिंग ग्राउंड।
    • 25 मई- प्रभात मार्केट से कटघर रेलवे स्टेशन होते हुए गुलाबबाड़ी।
    • 27 मई- जामा मस्जिद चौराहे से हमसफर शादी हाल होते हुए बरबलान, मुस्लिम डिग्री कालेज कटघर।
    • 28 मई- दससराय पुलिस चौकी से कोहिनूर तिराहे तक एवं यहां से हनुमान मूर्ति तिराहा तक।
    • 29 मई- लोकोशेड से महाराणा प्रताप सिंह चौक व यहां से दिल्ली रोड होते हुए प्रकाश चौराहा, मंडी समिति गेट तक।
    • 30 मई-महाराणा प्रताप सिंह चौक से सर्किट हाउस होते हुए गागन तक।
    • 31 मई- बुद्धि विहार में डा.शैफाली के आवास से आर्यन इंटरनेशनल स्कूल, महिलाल स्कूल, खुशहालपुर तिराहा व शाहपुर तिगरी।
    • एक जून- कांशीराम नगर में गौतम बुद्ध पार्क होते हुए खुशहालपुर रोड।
    • दो जून- जामा मस्जिद चौराहा से फैज गंज होते हुए मंडी चौक, बर्तन बाजार।
    • तीन जून- संभल फाटक से ईदगाह रोड होते हुए गलशहीद।
    • चार जून- जामा मस्जिद चौराहा से फैज गंज होते हुए मंडी चौक, बर्तन बाजार।
    • पांच जून- पत्थर का चौराहा से गलशहीद थाना होकर पक्का बाग तक।
    • छह जून- बंगला गांव चौराहे से नागफनी थाना तक यहां से सैनी गली मार्ग होते हुए किसरौल।