Move to Jagran APP

Indian Railway : कानपुर जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे 7 नवंबर से शुरू करने जा रहा है यह स्पेशल ट्रेन

दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में इन दिनों यात्रियों की खासी भीड़ हो रही है। दिल्ली से आने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में भारी भीड़ की वजह से यात्रियों का सफर मुश्किल होता जा रहा है। इससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना पड़ रहा है।

By Peeyush DubeyEdited By: Mohammed AmmarPublished: Fri, 03 Nov 2023 11:05 PM (IST)Updated: Fri, 03 Nov 2023 11:05 PM (IST)
Indian Railway : कानपुर जाने वालों के लिए खुशखबरी

जागरण संवाददाता, बरेली : त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से पूजा विशेष गाड़ियों का नवंबर के दूसरे सप्ताह में संचालन किया जाएगा। ट्रेन संख्या 05306 और ट्रेन 05305 लालकुआं कानपुर अनवरगंज लालकुआं साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन लालकुआं से सात नवंबर से 29 दिसंबर तक प्रत्येक मगंलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को किया जाएगा।

loksabha election banner

इसी तरह कानपुर अनवरगंज से आठ नवंबर से 30 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शनिवार और सोमवार को 31 फेरों के लिये संचालित किया जाएगा। वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के छह, साधारण द्वितीय श्रेणी के आठ और एसएलआरडी के दो कोचों समेत 18 कोच लगाए जाएंगे।

पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर मुख्यालय के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि निर्धारित दिनों में लालकुआं से यह गाड़ी रात 10.00 बजे प्रस्थान कर किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा होते हुए इज्जतनगर से रात 11.27 बजे, बरेली सिटी से 11.45 बजे और बरेली जंक्शन से रात 12.06 बजे, कासगंज से 02.40 बजे, कायमगंज से 03.40 बजे, फर्रुखाबाद से सुबह 04.20 बजे, कन्नौज से 05.20 बजे छूटकर कानपुर अनवरगंज 07.10 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05305 कानपुर अनवरगंज-लालकुआं साप्ताहिक विशेष गाड़ी आठ नवंबर से 08.55 बजे प्रस्थान कर कन्नौज से 09.07 बजे, फतेहगढ़ से 11.18 बजे, फर्रुखाबाद से 11.40 बजे, कासगंज से दोपहर 1.55 बजे, बरेली जंक्शन से शाम 3.35 बजे छूटकर लालकुआं शाम 6.00 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह ट्रेन संख्या 05023 और 05024 गोरखपुर दिल्ली गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी का संचालन पांच नवंबर से तीन दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से और छह नवंबर से चार दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को दिल्ली से पांच फेरों के लिये संचालित की जाएगी।

गोरखपुर-दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी गोरखपुर से रात 8.55 बजे प्रस्थान कर बरेली से 06.20 बजे, मुरादाबाद से 08.10 बजे और गाजियाबाद से 11.10 बजे छूटकर दिल्ली दोपहर 12.30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में दिल्ली-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी दिल्ली से दोपहर को 2.30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से शाम 4.05 बजे, मुरादाबाद से 7.05 बजे, बरेली से रात 21.05 बजे छूटकर सीतापुर होते हुए सुबह 06.37 बजे गोरखपुर 07.30 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में 22 कोच लगाए जाएंगे।

यही नहीं, रेलवे प्रशासन ने ट्रेन 05115 और 05116 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचालन आठ से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को छपरा से और 09 से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को आनन्द विहार टर्मिनस से चार फेरों के लिये संचालित होगी। छपरा से यह ट्रेन शाम 5.45 बजे छूटकर गोरखपुर, खलीलाबाद, सीतापुर होते हुए बरेली से सुबह 06.50 बजे, मुरादाबाद से 08.25 बजे छूटकर आनंद विहार टर्मिनस 11.50 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में गुरुवार को आनंद विहार टर्मिनस से दोपहर 2.45 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से शाम 5.55 बजे, बरेली से 7.15 बजे प्रस्थान कर सीतापुर से रात 12.15 बजे छूटकर सुबह 09.30 बजे छपरा पहुंचेगी। इस ट्रेन में 22 कोच लगाए जाएंगे।

जासं, बरेली : पूर्वाेत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-गौतम स्थान और छपरा-टेकनिवास रेलखंड के बीच रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य किया जाएगा। इस वजह से यातायात एवं पावर ब्लाक लिया जाएगा। इससे कई गाड़ियों का पुनर्निधारण, नियंत्रण और शार्ट ओरिजिनेशन किया जाएगा। इससे मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें भी प्रभावित होंगी।

चेकिंग से अक्टूबर में की लाखों की कमाई

रेलवे के वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की तरफ से अभियान चलाकर बिना टिकट व बिना बुक कराये सामान बुक कराने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश हैं। इसके बाद बरेली जंक्शन के टिकट चेकिंग स्टाफ ने अक्टूबर में लाखों रुपये की कमाई की। यह जुर्माना जंक्शन और ट्रेनों के अंदर बरेली जंक्शन टिकट चेकिंग स्टाफ ने अपने अभियान के दौरान वसूला।

दिल्ली से आ रही ट्रेनों में हो रही भीड़

दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में इन दिनों यात्रियों की खासी भीड़ हो रही है। दिल्ली से आने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में भारी भीड़ की वजह से यात्रियों का सफर मुश्किल होता जा रहा है। इससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना पड़ रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.