Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजमेर शरीफ दरगाह सर्वेक्षण को मौलाना तौकीर रजा खान ने साजिश बताया, बोले 'मुसलमानों को कमजोर करने की चाहत...

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 02:26 PM (IST)

    मौलाना तौकीर रजा खान ने अजमेर शरीफ दरगाह के सर्वेक्षण को साजिश करार दिया है। कहा सुनियोजित षड्यंत्र के तहत मस्जिदों मदरसों और मजारों पर दावे करके मुसलमानों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 800 साल पुरानी दरगाह पर मंदिर का दावा करना साजिश की ओर इशारा करता है। इससे देश में नफरत का माहौल बनाकर मुसलमानों को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।

    Hero Image
    Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, बरेली। अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह का सर्वे कराने को लेकर वाद दायर किया गया है। इसे लेकर मुस्लिमों में रोष व्याप्त है। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान अजमेर के लिए रवाना हो गए हैं। जाने से पहले मौलाना ने इसे षड्यंत्र बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि सुनियोजित षड्यंत्र के अंतर्गत मस्जिदों, मदरसों मजारों पर दावे करके मुसलमानों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 800 साल से स्थापित दरगाह अजमेर शरीफ पर मंदिर का दावा करना षड्यंत्र की ओर इशारा कर रहा है। इससे देश में नफरत का माहौल बनाकर मुसलमानों को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है।

    मौलाना ने कहा कि किसी भी धर्म या जाति को कमजोर करने का मतलब है कि देश कमजोर करना। देश को कमजोर करने वाला देश का वफादार नहीं हो सकता है। आइएमसी के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने कहा कि अजमेर शरीफ गरीब नवाज दरगाह पर कोर्ट में दायर याचिका के बाद मुसलमानों में गुस्सा और बेचैनी है। 

    इससे पहले मौलाना ने दिए थे ये बयान

    आला हजरत से जुड़े संगठन इत्‍तेहाद-ए-मिल्‍लत काउंसिल (आइएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने भाजपा प्रवक्‍ता रहीं नुपुर शर्मा के पैगंबर को लेकर दिए गए बयान के विरोध में देश व्‍यापी प्रदर्शन का एलान किया था। यह प्रदर्शन 10 जून काे होना था। बरेली के इस्लामियां ग्राउंड प्रदर्शन का एलान किया। कहा था कि इसमें लाखों मुस्लिम शामिल होंगे। 

    नुपुर शर्मा को भाजपा से निलंबित किए जाने पर मौलाना ने पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा का आभार भी जताया था। हालांकि, वह अब भी नुपुर शर्मा पर कानूनी कार्रवाई को लेकर अड़े रहे। तौकीर रजा अपने बयानों को लेकर अक्‍सर चर्चा में रहते हैं। 

    ज्ञानवापी प्रकरण: ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के दौरान शिवलिंग मिलने पर मौलाना तौकीर रजा ने कहा था कि फव्‍वारे को शिव‍लिंग समझकर धर्म व कानून का मजाक उड़ाया जा रहा है। उन्‍होंने कहा था कि अयोध्‍या मामले पर भी झूठे तक दिए गए थे, तब सहन कर लिया था अब नहीं करेंगे। वह इतने पर ही नहीं रुके थे। उन्‍होंने कहा था सरकार हर मस्जिद को मंदिर बनाना चाहती है। ऐसा ही रहा तो इसके गंभीर परिणाम होंगें।

    ये भी पढ़ेंः Bulldozer Action: 90 बीघा प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर, पुलिस देखकर विरोध की हिम्मत नहीं जुटा सके जमीन कारोबारी

    ये भी पढ़ेंः जापान की रीसा को भाया मेरठ का वैभव, हिन्दू रीति-रिवाज के साथ सात जन्मों के बंधन में बंधे दोनों युगल

    जहांगीरपुर हिंसा के बाद हुई कार्रवाई पर भी दिया था विवादित बयान: दिल्‍ली के जहांगीरपुर में हिंसा के बाद जब प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई पर मौलाना तौकीर रजा ने कहा था कि सरकार एकतरफा कार्रवाई कर रही है। अगर सरकार धृतराष्ट्र बनी रही तो देश में महाभारत जरूर होगा। मुसलमान अगर सड़कों पर उतर आया तो फिर उन्हें कोई नहीं रोक पाएगा। मुसलमानों के खिलाफ देश में नफरत का माहौल बनाया जा रहा है। धार्मिक जुलूस के नाम पर छोटे-छोटे बच्चों को अवैध हथियार थमा दिए गए हैं। यही दंगाइयों पर कार्रवाई न करके सरकार मुसलमानों पर फर्जी मुकदमे लिखा रही है। उकनी संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जा रहा है।