Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! अब केवल सौ रुपये बिल जमा करने पर जुड़ जाएगा बिजली कनेक्शन, जानिए किसको और कब तक मिलेगी यह सुविधा...

    By Riya.PandeyEdited By: Riya.Pandey
    Updated: Sat, 17 Jun 2023 07:45 PM (IST)

    बिजली बिल जमा ना होने की वजह से अगर आपका कनेक्शन काट दिया गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब केवल 100 रुपये बिजली बिल जमा करने पर उपभोक्ता का कनेक्शन फिर से जोड़ दिया जाएगा।

    Hero Image
    अब केवल सौ रुपये बिल जमा करने पर जुड़ जाएगा बिजली कनेक्शन

    जागरण संवाददाता, बरेली : गर्मियों में बिजली कनेक्शनधारकों को परेशानी ना हो इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागीय अधिकारियों को 16 जून शाम को निर्देश दिए। इसके बाद बिजली विभाग ने कई ऐसी योजनाओं को तुरंत शुरू कर दिया, जिससे 31 जुलाई तक अब उपभोक्तओं के घरों में कनेक्शन कटना मुश्किल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केवल 100 रुपये बिजली बिल जमा करने से जुड़ेगा फिर से कनेक्शन

    बिजली बिल जमा ना होने की वजह से अगर आपका कनेक्शन काट दिया गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब केवल 100 रुपये बिजली बिल जमा करने पर उपभोक्ता का कनेक्शन फिर से जोड़ दिया जाएगा। इस योजना का लाभ एक किलोवाट तक के कनेक्शन धारकों को ही मिलेगा। इसके साथ ही कनेक्शन काटने और जोड़ने के नाम पर वसूल किया जाना वाला 600 शुल्क अब नहीं किया जाएगा।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16 जून को बिजली विभाग अधिकारियों के साथ की थी बैठक

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते शुक्रवार को बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि भीषण गर्मी में प्रदेश के उपभोक्ताओं को बिजली की कमी ना हो। बिजली विभाग के अधिकारी इसका विशेष ध्यान रखें कि शहरी क्षेत्र में 24 घंटे, तहसील क्षेत्र में 22 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे अनिवार्य रूप से बिजली आपूर्ति की जाए। फाल्ट होने पर उसे तुरंत ही सही किया जाएगा।

    इस बारे में विद्युत वितरण मंडल बरेली के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि अब 100 रुपये जमा करके भी उपभोक्ता अपना कनेक्शन फिर से जुड़वा सकते है। यह योजना 31 जुलाई तक लागू रहेगी।