Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honey Trap: बदायूं में युवक को वीडियो कॉल कर युवती ने बनाए आपत्तिजनक स्क्रीन रिकार्ड, वीडियो भेज पैसों की मांग

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Sat, 17 Jun 2023 06:12 PM (IST)

    बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव खैरी निवासी एक नर्सिंग होम कर्मचारी हनी ट्रैप का शिकार हो गया। उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपये मांगे जा रहे थे। पिछले दो दिनों से युवक को कॉल करके धमकाया जा रहा था।

    Hero Image
    बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव खैरी निवासी एक नर्सिंग होम कर्मचारी हुआ हनी ट्रैप का शिकार

    जागरण संवाददाता, बदायूं : Honey Trap: बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव खैरी निवासी एक नर्सिंग होम कर्मचारी हनी ट्रैप का शिकार हो गया। उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपये मांगे जा रहे थे। पिछले दो दिनों से युवक को कॉल करके धमकाया जा रहा था। इससे परेशान होकर युवक ने बिल्सी थाने जाकर शिकायत दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो और तस्वीरें भेज पैसे की मांग

    खैरी निवासी आमिर ने बताया कि वह बिल्सी के एक नर्सिंग होम में काम करता है। पांच दिन पहले उसके मोबाइल पर एक वीडियो कॉल आई जिसमें एक लड़की दिख रही थी। लड़की आपत्तिजनक अवस्था में थी। कॉल उठाते ही लड़की उससे बात करने लगी लेकिन उस लड़की को आपत्तिजनक अवस्था में देखकर उसने कुछ ही देर में कॉल काट दी। इस दौरान उस लड़की ने अश्लील वीडियो और आपत्तिजनक फोटो के स्क्रीनशॉट ले लिए। इसके बाद वह वीडियो और फोटो भेजकर उसे ब्लैकमेल करने लगी। उस लड़की के काल से परेशान होकर उसने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद दो युवक अलग-अलग नंबर से उसे कॉल कर पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। वह धमकी दे रहे थे कि अगर रुपये नहीं दिए तो वह उन वीडियो को उनके रिश्तेदार व अन्य लोगों में प्रसारित कर देंगे।

    खुद को सीबाआइ बताते हुए युवक को धमकाया

    युवक ने थाने पहुंचकर शिकायत की कि तभी कॉल आया और उसने खुद को सीबीआइ अधिकारी बता कर आमिर को धमकाना शुरू कर दिया। आमिर ने वह नंबर भी यह कहते हुए ब्लॉक कर दिया कि वह थाने में बैठा है। इसके बाद से उसे कॉल आने बंद हो गए। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।