Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: औरेया में ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से जल गई दुकान, आग में जलकर लाखों का सामान राख

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Sat, 17 Jun 2023 04:50 PM (IST)

    बिधूना कस्बा के दिबियापुर रोड पर सड़क किनारे रखे ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से कपड़े की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग की तेज लपटों ने सब कुछ खत्म कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस व अग्निशमन दल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

    Hero Image
    ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी के कारण कपड़ों की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान

    जागरण संवाददाता, औरैया: बिधूना कस्बा के दिबियापुर रोड पर सड़क किनारे रखे ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से कपड़े की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग की तेज लपटों ने सब कुछ खत्म कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस व अग्निशमन दल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रांसफार्मर की चिंगारी से दुकान में लगी आग

    रुरुगंज निवासी संजीव गुप्ता की कस्बा के दिबियापुर रोड स्थित लोहाबाजार में न्यू हरियाणा हैंडलूम पानीपत नाम से टिन शेड में दुकान है। शनिवार तड़के पास में रखे ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से दुकान धू-धूकर जल गई जिससे लाखों का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की तेज लपटें देख पास में रह रहे लोग सहम गए। बच्चों को लेकर स्वजन घर से बाहर लेकर भागे। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि आग से लगभग 40 लाख रुपये का नुकसान हो गया है।

    ट्रांसफार्मर को हटवाने की लगाई गई थी गुहार

    मुहल्ले के लोगों ने बताया कि बिजली विभाग के कई अधिकारियों को लिखित रूप से ट्रांसफार्मर हटवाने की गुहार लगाई थी लेकिन इसकी सुध नहीं ली गई जिससे यह हादसा हो गया।

    तहसीलदार जितेश कुमार वर्मा ने बताया कि लेखपाल को भेजकर आग से हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट भेजी जाएगी। पहले की गई शिकायत को भी संज्ञान में लिया जाएगा।