Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banda News: मंडल कारागार में हत्यारोपित बंदी की हालत बिगड़ी, जिला अस्पताल ले जाते समय हार्ट अटैक आने से मौत

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Sat, 17 Jun 2023 04:33 PM (IST)

    लाला भइया का अखाड़ा मर्दननाका मुहल्ला निवासी 65 वर्षीय मोहम्मद हनीफ छह अगस्त 2020 में हत्या के मामले में मंडल कारागार जेल में बंद था। बैरक में अचानक हालत बिगड़ने से कारागार के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।

    Hero Image
    मंडल कारागार में हत्यारोपित बंदी की हालत बिगड़ने के बाद जिला अस्पताल ले जाते समय हार्ट अटैक से मौत

    बांदा, जागरण टीम: लाला भइया का अखाड़ा मर्दननाका मुहल्ला निवासी 65 वर्षीय मोहम्मद हनीफ छह अगस्त 2020 में हत्या के मामले में मंडल कारागार जेल में बंद था। बैरक में अचानक उसके सीने में तेज दर्द होने लगा। हालत बिगड़ने पर जेल वार्डनों ने उसे बैरक से बाहर निकालकर कारागार के अस्पताल में भर्ती कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला अस्पताल ले जाते वक्त कैदी की रास्ते में मौत

    मोहम्मद हनीफ को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। जेल के सुरक्षाकर्मी उसे जिला अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई।

    वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने कहा कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था जिसका उपचार पहले से ही चल रहा था। अचानक हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई। इस घटना की कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है। बंदी के स्वजन को घटना की लिखित सूचना भिजवाई गई है।