Kannauj: एक्सप्रेसवे पर 2 कार व ट्रक के आपस में टकराने से 3 कार सवार घायल, यूपीडा कर्मियों ने पहुंचाया अस्पताल
एक्सप्रेस-वे पर ऑल्टो कार डिवाइडर से टकरा गई और दूसरी साइड में पलटती हुई कार ट्रक से भिड़ गई। उसी साइड से ट्रक में पीछे से आई 20 कार भी टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए।

संवाद सूत्र, ठठिया : एक्सप्रेसवे पर ऑल्टो कार डिवाइडर से टकरा गई और दूसरी साइड में पलटती हुई कार ट्रक से भिड़ गई। उसी साइड से ट्रक में पीछे से आई 20 कार भी टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए। घायल लोगों को उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) कर्मियों ने राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।
ठठिया के पास हुआ हादसा
बिहार के मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र के जजुबार गांव निवासी विशाल ठाकुर पुत्र अभय ठाकुर अपनी ऑल्टो कार से नोएडा से बिहार जा रहे थे। शनिवार सुबह छह बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ठठिया से 210 किलोमीटर दूर प्वाइंट पर पहुंचते ही विशाल को नींद आ गई और कार डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी साइड में पलटती हुई पहुंच गई।
ट्रक और दो कारों की टक्कर
लखनऊ की तरफ से आगरा की ओर जा रही ट्रक से ऑल्टो कार भिड़ गई। उसी समय ट्रक के पीछे चल रही आई 20 भी टकरा गई। आई 20 को पंजाब के मोहाली जिले के कुराली, वार्ड संख्या-एक, मकान नंम्बर 687 निवासी शिवम वशिष्ठ पुत्र संजीव वशिष्ठ व उसकी मां रजनी वशिष्ठ घायल हो गई। यूपीडा कर्मियों ने शिवम, रजनी व अभय ठाकुर को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। वहां पर घायलों की हालत में सुधार हुआ। ट्रक चालक और परिचालक सुरक्षित रहे। ट्रक व दोनों कारों को टोल प्लाजा के पास में खड़े कर दिए गए।
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना पर पुलिस गई थी। तहरीर नहीं मिली। जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।