Mahoba News: रेलवे ट्रैक के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, ट्रेन से गिरकर मृत्यु की संभावना
महोबा जाने के लिए 16 जून की शाम निकला युवक झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक के पास मृत अवस्था में पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करा कर परिजनों को सूचना दी। मृतक के दो बेटे सौरभ और छुट्टन हैं।

महोबा, जागरण टीम: महोबा जाने के लिए निकले युवक का शव रेलवे ट्रैक के पास क्षत विक्षत हालत में मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करा कर परिजनों को सूचना दी।
रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला युवक का शव
महोबा जाने के लिए 16 जून की शाम निकला युवक झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक के पास मृत अवस्था में पड़ा मिला। थाना क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी 35 वर्षीय कमलेश राजपूत अपनी पत्नी विनीता से महोबा जाने की बात कहकर पैदल ही निकला था। शनिवार सुबह करीब नौ बजे महोबकंठ थाना क्षेत्र के पिपरी गांव के ग्रामीण खेतों की तरफ गए तो रेलवे ट्रैक किनारे एक युवक का शव पड़ा देखा तो नजदीक से जाकर देखने पर कमलेश के रूप में उसकी पहचान की गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कमलेश के घरवालों को और पुलिस को दी। व्यक्ति के कंधे और सिर व मुंह पर गंभीर जख्म है। यह देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वह ट्रेन से गिर गया होगा।
मृतक के दो बेटे सौरभ और छुट्टन हैं। युवक खेती किसानी करके परिवार का भरण पोषण करता था। थाना प्रभारी राकेश राय ने बताया कि स्वजन के अनुसार युवक महोबा ट्रेन से जाने के लिए निकला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।