Banda News: लापता व्यक्ति का पुलिया के नीचे मिला शव, हत्या की आशंका, साढू की बेटी की शादी में गया था मृतक
मवई गांव निवासी 55 वर्षीय बुद्धविलास यादव छह जून को अपने साढ़ू विजय की बेटी की शादी में शामिल होने कताई मिल के पास गए थे। बाईपास से 50 मीटर की दूरी पर स्थित चिल्ला रोड की पुलिया के नीचे से बदबू आने पर उसका शव बरामद हुआ।

बांदा, जागरण टीम: मवई गांव निवासी 55 वर्षीय बुद्धविलास यादव छह जून को अपने साढ़ू विजय की बेटी की शादी में शामिल होने कताई मिल के पास गए थे। वहां से लापता होने पर स्वजन खोजबीन करने लगे। बाईपास से 50 मीटर की दूरी पर स्थित चिल्ला रोड की पुलिया के नीचे से बदबू आने पर उसका शव बरामद हुआ। पैजामा व जूते अलग उतरे पड़े थे।
हत्या के बाद शव फेंकने की आशंका
सीओ सिटी गवेंद्र पाल गौतम ने घटनास्थल की जांच की। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन की कार्रवाई पूरी की है। मृतक के भाई मुक्कू यादव ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। शादी में रात एक बजे तक उसने बड़े भाई बुद्धविलास को देखा था। हत्या कर शव पुलिया के नीचे फेंकने की आशंका लग रही है।
सीओ ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चल पाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।