जाम से मिलेगी राहत...अब बैरियर-टू से बड़ा बाईपास तक सिक्स लेन करेगा बीडीए, 60 करोड़ से बनेगा चार KM लंबा रास्ता
Bareilly News बैरियर-2 से बड़ा बाईपास तक का मार्ग अब सिक्स लेन होगा। बरेली विकास प्राधिकारण ने इस मार्ग को चौड़ा करने का फैसला किया है। 60 करोड़ की लागत से बनने वाले इस मार्ग को एक साल में तैयार कर लिया जाएगा। ये करीब चार किलोमीटर लंबा होगा। इससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी और हादसों में भी कमी आएगी।

जागरण संवाददाता, बरेली। रामपुर, शाहजहांपुर, बीसलपुर व बदायूं रोड के बाद अब बरेली विकास प्राधिकरण बैरियर-टू से बड़ा बाईपास तक मार्ग को भी सिक्सलेन करने जा रहा है। शुक्रवार को चार किमी. लंबे मार्ग के चौड़ीकरण के लिए निविदा प्रक्रिया आमंत्रित कर दी गई। अधिकारियों के अनुसार 60 करोड़ से बनने वाले इस मार्ग को एक वर्ष में तैयार कर लिया जाएगा।
शहर के सबसे व्यस्ततम मार्गों में एक पीलीभीत बाईपास मार्ग (बरेली एयरपोर्ट स्थित बैरियर-टू से बड़ा बाइपास तक) अब तक सिर्फ दो लेन होने की वजह से आए दिन जाम की समस्या बनी रहती थी। साथ ही दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं।
पीडब्ल्यूडी के शासन को भेजे गए प्रस्ताव में देरी को देख बीडीए ने लिया निर्णय
सड़क को चौड़ी करने के लिए मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी ने बीते वर्ष बैरियर-टू से बड़ा बाईपास तक 4.86 किमी. मार्ग के फोरलेन निर्माण के लिए 136 करोड़ की कार्ययोजना शासन को प्रेषित की थी। इसके लिए कुछ धनराशि बीडीए से भी मांगी गई थी। मगर, परियोजना की स्वीकृति में लग रहे समय को देखते हुए अब बीडीए ने खुद मार्ग को चौड़ीकरण करने का निर्णय लिया है।

60 करोड़ से चार किमी. लंबे मार्ग का किया जाएगा चौड़ीकरण, सुगम होगी राह
बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए. ने बताया कि बैरियर-टू से बड़ा बाइपास तक सिक्स लेन अब बीडीए द्वारा किया जाएगा। इसके लिए निविदा प्रक्रिया आमंत्रित कर दी गई है। परियोजना को एक वर्ष में पूरा किया जाएगा। इसके तहत यूटिलिटी शिफ्टिंग, बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड करने, पेड़ों की शिफ्टिंग आदि का कार्य किया जाएगा। मार्ग के चौड़ीकरण होने से आवागमन सुलभ होने के साथ हादसे में भी कमी आएगी।
एयरपोर्ट के यात्रियों और व्यावसायिक कांप्लेक्स को मिलेगी सहूलियत
शहर का एयरपोर्ट भी इसी मार्ग पर स्थित है। मार्ग के महज दो लेन होने के कारण एयरपोर्ट जाने वाले लोगों और दिल्ली, मुंबई व अन्य महानगरों से आने वाले यात्रियों को जाम के चलने परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसी मार्ग पर ही सेटेलाइट से बड़ा बाइपास तक कई बड़े मैरिज हाल, होटल-रेस्टोरेंट व अन्य व्यावसायिक गतिविधियां संचालित हैं, जिन्हें मार्ग चौड़ीकरण के बाद काफी सहूलियत मिल सकेगी।
ये भी पढ़ेंः गोल्ड डायमंड होटल के रूम में रंगरेलियां मनाते मिले युवक-युवतियां, एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने लड़कों को भेजा जेल
ये भी पढ़ेंः पुलिस की हुई किरकिरी तो कमिश्नर ने हाईकोर्ट में मांगी माफी...फौरन उठाया सख्त कदम, इंस्पेक्टर समेत चार निलंबित
बैरियर-टू से बड़ा बाइपास तक मार्ग को सिक्सलेन किया जाएगा। इसके लिए निविदा प्रक्रिया आमंत्रित कर दी गई है। मार्ग के चौड़ीकरण से यातायात सुगम होगा साथ ही शहर के विकास को भी गति मिलेगी। मनिकंडन ए., उपाध्यक्ष, बीडीए

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।