Air Ticket: अगर छुट्टियों में घूमने का मन बना रहे हैं तो जल्द बुक करा लें टिकट, घट गया घरेलू उड़ानों का किराया
घरेलू उड़ानों के किराए में 30 प्रतिशत तक की कमी ने यात्रियों को खुश कर दिया है। दक्षिण भारत के शहरों की बुकिंग में तेजी देखी जा रही है। केरल गोवा तमिलनाडु और अंडमान जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के लिए हवाई टिकट की कीमतों में गिरावट आई है। टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकारें भी इस कदम का समर्थन कर रही हैं।

जागरण संवाददाता, बरेली। अगर छुट्टियों में घूमने का मन बना रहे हैं तो यह समय काफी सही है। जेट फ्यूल के दामों में कमी आने के कारण घरेलू उड़ानों के किराए में भी कमी आई है। अधिकांश एयरलाइंस कंपनियों ने 30 प्रतिशत तक किराया कम कर दिया है। इस कारण शहर से छुट्टियां मनाने बाहर जाने वालों ने बुकिंग शुरू कर दी है। सबसे अधिक डिमांड दक्षिण भारत के शहरों की है।
बरसात का मौसम खत्म होने और सर्दियां शुरू होने पर मौसम में नमी दूर हो जाती है। उत्तर भारत में अत्याधिक ठंड पड़ने के कारण यहां से लोग समुद्र से सटे इलाकों में छुट्टियां मनाने की प्लॉनिंग करने लगे हैं।
अगले दो महीने नवंबर और दिसंबर में दक्षिण भारत में प्राकृतिक सौंदर्य अपने चरम पर होता है। इसी कारण दक्षिण भारत समेत अन्य पर्यटन स्थलों की यात्रा करने वालों की संख्या बढ़ जाती हैं। अधिक डिमांड के कारण हर बार एयरलाइंस भी अपने किराए में वृद्धि करती थी। ऐसे में यात्रियों को हवाई सफर पर अधिक रकम खर्च करनी पड़ती थी। जेट फ्यूल के दाम घटने के कारण इस बार अधिकांश एयरलाइंस ने अपनी दरें 30 प्रतिशत तक कम कर दी हैं।
किराया कम होने के बाद यात्रियों करा रहे बुकिंग
टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकारें भी इसका समर्थन कर रही हैं। किराया कम होने के बाद शहर से यात्रा करने के लिए बुकिंग शुरू हो गई हैं। यहां से सबसे अधिक बुकिंग केरल, गोवा, तमिलनाड़ू, अंडमान आदि क्षेत्रों के लिए लोग करा रहे हैं। ट्रेवलिंग एजेंसियों के पास लोग पहुंच रहे हैं। आलम यह है कि हाई सीजन सेक्टर वाली जगहों पर काफी सस्ते एयर टिकट लोगों को मिल रहे हैं।
दिल्ली से केरल जाने के लिए जो टिकट अब तक करीब 12 हजार रुपये का पड़ता था, वह अब सात हजार रुपये तक हो गया है। इसी तरह दिल्ली से उदयपुर जाने के लिए पहले 11 हजार रुपये तक एयर टिकट पर खर्च करना होता है, अब वह करीब छह हजार रुपये में मिल रहा है। इंडिगो, स्पाइस जेट, अकासा समेत अधिकांश एयरलाइंस कंपनियों ने कई ऑफर निकाले हैं।
ये भी पढ़ेंः CM Yogi Mathura Visit: 'अयोध्या और काशी की तरह विकसित करें कान्हा नगरी', योगिराज के सामने CM Yogi नतमस्तक
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में AIMIM के पदाधिकारी ने रची बवाल की साजिश, आरोपितों में नगर अध्यक्ष व यू-ट्यूबर शामिल; 19 गिरफ्तार
डेस्टिनेशन वेडिंग व युवा भी करा रहे बुकिंग
आने वाला समय सहालग का है। इसके चलते तमाम लोग ऐसे हैं जो दक्षिण की ओर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए स्थान पता कर रहे हैं। अब तक दर्जन भर बुकिंग हो भी चुकी हैं। इसके साथ ही ऐसे युवा भी टिकट बुक करा रहे हैं, जिनकी अगले दो महीने में शादी होने वाली है। ट्रेवल एजेंसियों के पास आए दिन लोग इसकी पूछताछ के लिए पहुंच रहे हैं।
.jpg)
जेट फ्यूल के दामों में कमी आने से एयरलाइंस का किराया भी कम हुआ है। आने वाले समय में छुट्टियां और शादियां हैं। ऐसे में लोग कोस्टल एरिया में जाने को बुकिंग करा रहे हैं। किराया कम होने से बुकिंग कराने वालों की संख्या बढ़ी है। श्वेतांक आस्थाना, सिद्धार्थ ओवरसीज

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।