Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मुजफ्फरनगर में AIMIM के पदाधिकारी ने रची बवाल की साजिश, आरोपितों में नगर अध्यक्ष व यू-ट्यूबर शामिल; 19 गिरफ्तार

    Updated: Wed, 23 Oct 2024 08:22 AM (IST)

    Muzaffarnagar Update News In Hindi पकड़े गए आरोपितों में एक यू-ट्यूबर राशिद पुत्र आबिद निवासी जौला गांव भी शामिल है। राशिद के ग्रुप पर अखिल त्यागी ने टिप्पणी की थी और राशिद ने ही एआईएमआईएम के पदाधिकारियों को उकसाया था। एआईएमआईएम का जिला यूथ अध्यक्ष रमीज समेत फरार बाकी आरोपितों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें दबिश दे रही है।

    Hero Image
    मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में बुढ़ाना प्रकरण में गिरफ्तार आरोपितों के बारे में जानकारी देते एसएसपी अभिषेक सिंह। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश आॅल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के पदाधिकारियों ने रची थी। पुलिस ने तीन साजिशकर्ताओं समेत 19 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें पार्टी के बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र एवं नगर अध्यक्ष व एक यू-ट्यूबर शामिल हैं, जबकि पार्टी का जिला यूथ अध्यक्ष फरार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    षड्यंत्र के पीछे आरोपितों का मकसद पुलिस पर दबाव बनाना था। भीड़ को एकत्र करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के वाट्सएप ग्रुप से मैसेज प्रसारित किया गया था। पुलिस ने पांच मोबाइल व एक पेन ड्राइव भी बरामद की है।

    एसएसपी ने की प्रेसवार्ता

    पत्रकार वार्ता में एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया, आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में सैकड़ों मुस्लिम युवकों ने शनिवार रात में सड़क पर उतर कर बुढ़ाना में बवाल किया था। इस मामले में सात सौ अज्ञात बलवाइयों पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

    आरोपितों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई थी, जिसमें 50 को चिह्नित कर रविवार रात को ताबड़तोड़ दबिश देकर सोमवार सुबह तक 19 बलवाइयों को गिरफ्तार किया, इनमें तीन मुख्य साजिशकर्ता एआईएमआईएम का बुढ़ाना विधानसभा अध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष आजम, हसनैन व राहिल शामिल हैं, जबकि दो अन्य साजिशकर्ता पार्टी का जिला यूथ अध्यक्ष रमीज माविया उस्मानी और तारिक फरार है।

    सड़क पर जुटी का फाइल फोटो।

    भीड़ को इन्हीं ने बुलाया था

    एसएसपी ने बताया, इन्हीं पांचों आरोपितों ने वाट्सएप, आडियो मैसेज व खुद जाकर भीड़ बुलाई थी। जांच में सामने आया है कि भीड़ की पुलिस पर दबाव बनाने की योजना थी, ताकि आरोपित अखिल त्यागी पर कड़ी कार्रवाई कर सके, लेकिन भीड़ के दुस्साहस को देखकर लग रहा था कि त्योहार पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की मंशा भी थी। इसलिए भीड़ ने लौटते समय अखिल के घर पर पथराव किया था, ताकि सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सके। एसएसपी ने बताया, त्योहार को बिगाड़ने के प्रयास के साक्ष्य नहीं मिले है, लेकिन पुलिस हर बिंदू पर जांच कर रही है। 

    सरकार उपद्रवियों से सख्ती से निपटेगी : अवनीश त्यागी

    भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी मंगलवार को बुढ़ाना में भाजपा कार्यकर्ता प्रवेश त्यागी के आवास पर पहुंचे। इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हुए बवाल में मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रवेश त्यागी के मकान पर पथराव किया था।

    ये भी पढ़ेंः UP News: संघ प्रमुख मोहन भागवत से सीएम योगी ने मथुरा में की वार्ता, 45 मिनट के कार्यक्रम में दो घंटे रुके CM

    ये भी पढ़ेंः CM Yogi Mathura Visit: 'अयोध्या और काशी की तरह विकसित करें कान्हा नगरी', योगिराज के सामने CM Yogi नतमस्तक

    अवनीश त्यागी ने कहा, सरकार सख्ती से निपटेगी

    भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने कहा कि जो उपद्रवी व समाज को तोड़ने वाले लोग हैं, उनके खिलाफ सरकार सख्ती से निपटेगी। यह वही मुजफ्फरनगर है, जिसमें वर्ष 2013 में दंगा हुआ था। उस समय कैसे हालात पैदा हो गए थे ? लोग जान बचाकर भागे थे, लेकिन अब योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार है, अब कार्रवाई बड़ी सख्त होगी। 

    अब दंगाइयों की नहीं चलेगी ओर दंगाई दावत नहीं खाएंगे

    अवनीश त्यागी ने कहा कि अब दंगाइयों की नहीं चलेगी ओर दंगाई दावत नहीं खाएंगे। अब शांति और सुरक्षा के बंदोबस्त पूरे किए जाएंगे। एक वर्ग जो लगातार हार रहा है, उन्हें दिक्कत हो रही है। विपक्ष सत्ता में आने के लिए फड़फड़ा रहा है। कुछ पार्टियां उपद्रवियों व असामाजिक तत्वों को संरक्षण दे रही हैं। जनता उनका सामाजिक बहिष्कार कर उन पर रोक लगाए। इस दौरान संदीप त्यागी, हिमांशु, राजेश और भारत ठाकुर मौजूद रहे।