Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Interview: फिल्म निर्माता मंजू भारती ने की दिल की बात, बोलीं-'दो साल का ब्रेक लेकर सुनीं एक हजार कहानियां'

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 06:40 PM (IST)

    फिल्म निर्माता मंजू भारती ने दो साल के ब्रेक के बाद पांच दमदार कहानियों के साथ वापसी की है। रिकवरी पापा की परी वायलेंस केतन और बीना और माई फादर नाम क ...और पढ़ें

    Hero Image
    फिल्म निर्माता मंजू भारती । फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, बरेली। कहानी, किरदार और संवाद अगर दमदार हों तो फिल्म लोगों को पसंद आनी तय है। फिल्म की कहानी अगर दमदार हो तो लोगों को पसंद जरूर आती है। वक्त बदल गया है, लेकिन इतना नहीं कि परिवार के साथ देखने वाली फिल्मों को दर्शक नकार देंगे। अब अच्छी कहानियों वाली फिल्मों को बना रही हूं, जो दर्शकों को खास पसंद आएंगी। इन फिल्मों की शूटिंग बरेली में होने से यहां के कलाकारों को भी मौके मिलेंगे। यह जानकारी फिल्म निर्माता मंजू भारती ने वरिष्ठ संवाददाता पीयूष को दीं। पेश हैं, मंजू भारती से बातचीत के कुछ अंश...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संवाददाता : पिछले कुछ वर्ष में आपकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई। उन दिनों में किस प्रोजेक्ट पर काम किया ?

    मंजू भारती : बिल्कुल सही कहा। अब फिल्मों का दौर काफी बदल गया है। अब कंटेट पर अब सबसे ज्यादा जोर है। ऐसे में दमदार कहानियां तलाशने के लिए मैंने दो साल का ब्रेक लेकर करीब एक हजार कहानियां सुनीं, जिसमें से पांच कहानियों को सेलेक्ट किया, जिन पर फिल्म बनानी हैं। अब कहानी के अनुसार किरदार खोज रही हूं, जो फिल्म को आम आदमी की जिंदगी से जोड़ती नजर आए। ऐसी फिल्म लोगों को ज्यादा पसंद आएगी।

    संवाददाता : आपकी कौन सी फिल्में आ रही हैं ? उसके लिए आपने क्या तैयारी की है, मसलन फिल्म की शूटिंग कब करेंगी और कहां करेंगीं ?

    मंजू भारती : मैंने जिन पांच कहानियों पर फिल्में बनाने की तैयारी की है, उनमें ''''रिकवरी'''', ''''पापा की परी'''', ''''वायलेंस'''', ''''केतन और बीना'''' और ''''माई फादर'''' हैं। इनमें ''''रिकवरी'''' की शूटिंग मार्च से और ''''केतन और बीना'''' की शूटिंग सितंबर से करेंगे। इसके अलावा ''''पापा की परी'''', ''''वायलेंस'''' और ''''माई फादर'''' की शूटिंग वर्ष 2026 में करेंगे। इनकी स्क्रिप्ट के अनुसार ही किरदारों और स्थानों का चयन किया। माई फादर'''' समेत अन्य फिल्मों की शूटिंग बरेली में करूंगीं। इसके लिए लोकेशन भी तय कर ली हैं। इन फिल्मों में स्थानीय कलाकारों को भी मौका देंगे।

    इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में चौड़ी होगी नकहा से हड़हवा फाटक तक सड़क, शासन को भेजा 12 करोड़ का प्रस्ताव

    फिल्म निर्माता मंजू भारती । फोटो जागरण


    संवाददाता : हालीवुड और साउथ की मूवी फिल्में अच्छा बिजनेस कर रही हैं, लेकिन बालीवुड की कुछ एक फिल्मों को छोड़ दिया जाए तो बाक्स आफिस पर आते ही धड़ाम हो जाती हैं। आपके हिसाब से कैसी फिल्में बनानी चाहिए ?

    मंजू भारती : जैसा मैंने पहले भी कहा है कि कंटेट अच्छा होगा तो फिल्में जरूर चलेंगीं। अब बालीवुड की फिल्मों को साउथ से अच्छा से कंपटीशन मिल रहा है तो आपको फिल्म के कंटेट पर केंद्रित रहकर ऐसे कलाकारों का चयन करना हो, जो उसकी टीआरपी बन जाएं। ऐसी फिल्म बनाएंगें तो पर्दे पर अच्छी कमाई करेंगीं।

    इसे भी पढ़ें-बीटेक पास चोर ने OLX पर बेचे चोरी के 55 मोबाइल फोन, मौज-मस्ती के चक्कर में पहुंचा जेल

    संवाददाता : अब फिल्मों में गालीगलौज काफी बढ़ गई है। खास तौर पर वेबसीरीज तो एडल्ट सीन और गालियों के बिना पूरी ही नहीं हो पा रही है।

    मंजू भारती : देखिये, सिनेमा समाज का प्रतिबिंब होता है तो आपको समाज के अनुरूप ही फिल्मों में देखने को मिलेगा। बिना गालियों और एडल्ट सीन के भी फिल्मों को बनाया जा सकता है। अब मेरा प्रयास है कि हम फैमिली फिल्में बनाएं, जिनको परिवार के साथ बैठकर भी देखा जा सके।