Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EID 2025: मौलाना शहाबुद्दीन की अपील- सड़कों पर ना पढ़ें ईद की नमाज, देश-परिवार की तरक्की की दुआ करें

    ईद 2025 की नमाज को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मुसलमानों से अपील की है कि ईदगाह और मस्जिदों में ही नमाज अदा करें। कहा कि सड़कों पर नमाज न पढ़ें। साथ ही मौलाना ने यह भी अपील की है कि ईद के दिन इमाम अपनी तकरीरों में राजनीतिक बातों का मुद्दा न बनाएं।

    By Peeyush Dubey Edited By: Sakshi Gupta Updated: Sun, 30 Mar 2025 08:04 PM (IST)
    Hero Image
    मौलाना शहाबुद्दीन की अपील, सड़क पर ना पढ़ें ईद की नमाज। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, बरेली। EID 2025 | रमजान गुजरने के साथ ही रविवार शाम को चांद का दीदार होने के बाद ईद का एलान हो गया। ईद पर सरकार की ओर से सौगात ए मोदी किट भेजने के साथ ही सड़कों पर नमाज ना पढ़ने का आदेश दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने भी मुस्लिमों से अनुरोध किया है कि ईदगाह के इमाम और मस्जिद के इमाम से अपील है कि ईद की नमाज का खुसूसियत के साथ एहतमाम करें। नमाज में इस बात का ध्यान रखें कि रोड पर नमाज ना हो, ईदगाह और तमाम मस्जिदों में इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि अगर कहीं मस्जिद छोटी है और नमाजी ज्यादा आ गए, जो मस्जिद के अंदर समा नहीं पाते हैं।

    सड़क पर नमाज पढ़ने से लोगों को होती है परेशानी- मौलाना

    ऐसी सूरत ए हाल में उसका तरीका शरियत ने ये बताया है कि मस्जिद में इमाम बदलकर दूसरी जमात या तीसरी जमात की जा सकती है। इससे रोड पर जमात की कोई जरूरत पेश नहीं आएगी। मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सड़क पर नमाज पढ़ने की वजह से एंबुलेंस, ट्रैफिक और लोगों का आना-जाना बंद हो जाता है। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

    इसे भी पढ़ें- Anuj Kanojiya Encounter: अनुज कन्नौजिया को ढेर करने का मामला, SSP ने बताई एनकाउंटर की INSIDE STORY

    सड़कों पर नमाज ना पढ़ी जाए- मौलाना

    मौलाना ने कहा कि इस्लाम रवादारी और इंसानियत का मजहब है, किसी को तकलीफ पहुंचाने का नहीं। मौलाना ने हदीस का हवाला देते हुए कहा कि पैगंबर इस्लाम ने फरमाया कि अच्छा मुसलमान वह है, जिसके हाथ पैर जुबान से किसी को तकलीफ ना पहुंचे, इसलिए सड़कों पर नमाज ना पढ़ी जाए।

    मौलाना ने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने हाथ पर काली पट्टी बांधने का एलान किया है। इस एलान पर भी मुसलमान अमल ना करें। काली पट्टी बिल्कुल ना बांधें, क्योंकि यह दिन खुशियों का दिन है, काली पट्टी बांधकर खुशी के दिन को गम में ना बदले। अपने देश के लिए अपने परिवार के लिए खुशहाली और तरक्की की दुआ करें। उन्होंने कहा कि ईद के दिन इमाम अपनी तकरीरों में राजनीतिक बातों का मुद्दा ना बनाएं।

    इसे भी पढ़ें- सोमवार को मनाई जाएगी ईद, जामा मस्जिद के आसपास चार घंटे का ट्रैफिक डायवर्जन; नोएडा पुलिस की एडवाइजरी