सोमवार को मनाई जाएगी ईद, जामा मस्जिद के आसपास चार घंटे का ट्रैफिक डायवर्जन; नोएडा पुलिस की एडवाइजरी
ईद उल फितर के मौके पर नोएडा में जामा मस्जिद के आसपास चार घंटे तक ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। सुबह छह बजे से दस बजे तक वाहनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से डायवर्जन प्लान का पालन करने की अपील की है। डीसीपी यातायात लखन सिंह का कहना है कि यातायात डायवर्जन के दौरान पुलिसकर्मी भी अलग-अलग पाइंट पर तैनात रहेंगे।
जागरण संवाददाता, नोएडा। यातायात पुलिस ने ईद उल फितर के मद्देनजर आज सोमवार सुबह चार घंटे तक उद्योग मार्ग पर जामा मस्जिद के आसपास वाहनों के डायवर्जन का प्लान तैयार किया है। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से सुबह छह बजे से दस के बीच डायवर्जन प्लान का पालन करने की अपील की है।
यातायात पुलिस के अनुसार सुबह के समय जामा मस्जिद के आसपास वाहनों का अत्यधिक दबाव रहता है। ऐसे में वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ता है । ईद पर्व की सुबह जामा मस्जिद में हजारों लोगाें द्वारा नमाज पढ़कर दुआ करेंगे।
शिवनादर विश्वविद्यालय की ओर से यातायात डायवर्जन
इस स्थिति में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए गोल चक्कर चौक, संदीप पेपर मिल, हरौला चौक, बांस बल्ली मार्केट तिराहा, सेक्टर 8, 10, 11, 12 चौक, झुंडपुरा चौक, सेक्टर 6 पुलिस चौकी तिराहा, कस्बा कासना में ऐच्छर चौक और दादरी कस्बा तिराहे पर शिवनादर विश्वविद्यालय की ओर से यातायात डायवर्जन रहेगा।
डीसीपी यातायात लखन सिंह का कहना है कि यातायात डायवर्जन के दौरान पुलिसकर्मी भी अलग-अलग पाइंट पर तैनात रहेंगे। वाहन चालक और नमाजियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं।
सोमवार को मनाई जाएगी ईद
ईद का चांद रविवार देर शाम को दिखाई दिया। सोमवार को ईद मनाई जाएगी। वहीं ईद की खरीदारी करने के लिए बड़ी संख्या में लोग घर से निकले। देर रात तक बाजार खुला रहा। वहीं उलेमाओं ने पहल करते हुए लोगों से अपील की है कि वह सड़क पर ईद की नमाज न पढ़े। चांद देखने के बाद अगले दिन ईद मनाई जाती है। अगर चांद नहीं दिखता है तो ईद नहीं मनाई जाती है।
चांद दिखने के बाद लोगों के चेहरे खिल उठे
30 मार्च को ईद का चांद दिखने का दावा किया गया था। ऐसे लोग शाम होते ही चांद देखने के लिए मकानों की छत पर चढ़ गए। आकाश में बादल नहीं थे। जिस वजह से देर शाम को ईद का चांद दिखाई दिया। चांद दिखने के बाद लोगों के चेहरे खिल उठे। सोमवार को ईद होने की पुष्टि हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।