Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anuj Kanojiya Encounter: अनुज कन्नौजिया को ढेर करने का मामला, SSP ने बताई एनकाउंटर की INSIDE STORY

    Jharkhand News पूर्वी सिंहभूम जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस मुठभेड़ में उत्तर प्रदेश (यूपी) का एक इनामी अपराधी मारा गया। मुठभेड़ में यूपी एसटीएफ के डीएसपी भी घायल हुए हैं। यह अपराधी मुख्तार अंसारी के गिरोह से जुड़ा हुआ था। इस एनकाउंटर के बारे में एसएसपी ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इन्साइड स्टोरी भी बताई।

    By Jitendra Singh Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 30 Mar 2025 07:03 PM (IST)
    Hero Image
    SSP ने बताई एनकाउंटर की INSIDE STORY

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में आज रात पुलिस मुठभेड़ में उत्तर प्रदेश (यूपी) का एक इनामी अपराधी अनुज कन्नौजिया मारा गया।

    मुठभेड़ में यूपी एसटीएफ के डीएसपी भी घायल हुए हैं। पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी किशोर कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि यूपी का एक इनामी अपराधी गोविंदपुर थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है।जिसके बाद यूपी एसटीएफ और जमशेदपुर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने इलाके में छापामारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसटीएफ के एक डीएसपी को भी गोली लगी

    एसएसपी किशोर कौशल ने कहा, "पुलिस ने अपराधी को पकड़ने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जिसमें अपराधी की मौत हो गई।"

    एसटीएफ के एक डीएसपी को भी गोली लगी है जिन्हें अस्पताल में इलाज के बाद छोड़ दिया गया था। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस अपराधी के मोबाइल की काल डिटेल खंगाल रही है।

    गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा गोविंदपुर का क्षेत्र

    पुलिस मुठभेड़ में गोविंदपुर के जिस क्षेत्र में वांटेड अपराधी मारा गया। वह क्षेत्र गोलियों की आवाज से गूंज रहा था। पूरे एक किलोमीटर क्षेत्र की पुलिस ने घेराबंदी कर रखी थी।

    केवल पुलिस की वाहन की आवाजाही होती रही। अपराधी के मारे की जानकारी के बाद लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी।

    यह देख पुलिस लोगों को जाने से रोकती रही। वहीं मुठभेड़ को लेकर यूपी एसटीएफ के जवान आपस में कानाफूसी करते नजर आए।

    पहली बार जमशेदपुर में दूसरे प्रदेश की पुलिस ने मुठभेड़ में अपराधी को ढेर

    • वांटेड अपराधी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद स्थानीय लोग चर्चा करते नजर आएं कि जमशेदपुर में पहली बार किसी प्रदेश की पुलिस ने अपराधी को मार गिराया।
    • हालांकि जमशेदपुर से बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश के वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी होती रही है। बिहार के कई वांटेड अपराधी गोविंदपुर और परसुडीह से दबोचे जा चुके है।
    • संयुक्त बिहार में बोकारो के अपराधी भोला सिंह को बिष्टुपुर शमशान घाट के पास पुलिस ने मार गिराया था। उस समय जमशेदपुर के एसपी अनिल पालटा थे।

    अनुज के एनकाउंटर से अनजान गोविंदपुर थाना

    अमलतास सिटी में कुख्यात अनुज कनौजिया और पुलिस के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग की गूंज से इलाका थर्रा उठा, मगर बमुश्किल एक किलोमीटर दूर गोविंदपुर थाने की पुलिस निंद्रा में डूबी रही।

    मुठभेड़ की सूचना से अनभिज्ञ थानेदार उल्टे मीडिया से ही पूछने लगे, "कहां हुआ एनकाउंटर?" शनिवार रात चली गोलियों की आवाज से परिसर सहम गया, पर थाने में सन्नाटा पसरा रहा।

    जब मीडिया कर्मियों ने जानकारी मांगी, तो स्थानीय थाने की पुलिस की अज्ञानता ने उनकी मुस्तैदी पर प्रश्नचिह्न लगा दिया।

    यह भी पढ़ें-

    दोनों हाथों से करता था फायरिंग, DSP ने बताई अनुज कनौजिया के एनकाउंटर की पल-पल की कहानी

    60-70 राउंड गोलियों से थर्राया इलाका, अब अनुज कनौजिया को शरण देने वाले चिंटू पर एक्शन की तैयारी