Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली जिला अस्पताल की ओपीडी में भी मरीजों की भीड़, घंटों लाइन में लगने के बाद मिली रिपोर्ट; खून की जांच कराना मुश्किल

    बरेली जिला अस्पताल में रविवार की छुट्टी के बाद मरीजों की संख्या में वृद्धि दिखी। सुबह से ही पर्चा काउंटर और ओपीडी में मरीजों की लाइन लगना शुरू हो गई। शनिवार को जिन लोगों ने जांच के लिए सैंपल दिए थे वह सभी भी रिपोर्ट के इंतजार में लाइन में लगे रहे। घंटों लाइन में लगने के बाद किसी तरह से तीमारदारों के मरीजों की रिपोर्ट मिल सकी।

    By Rajnesh SaxenaEdited By: riya.pandeyUpdated: Tue, 31 Oct 2023 03:46 PM (IST)
    Hero Image
    बरेली के जिला अस्पताल की ओपीडी में भी मरीजों की भीड़

    जागरण संवाददाता, बरेली।  जिला अस्पताल में रविवार की छुट्टी के बाद मरीजों की संख्या में वृद्धि दिखी। सुबह से ही पर्चा काउंटर और ओपीडी में मरीजों की लाइन लगना शुरू हो गई। शनिवार को जिन लोगों ने जांच के लिए सैंपल दिए थे वह सभी भी रिपोर्ट के इंतजार में लाइन में लगे रहे। घंटों लाइन में लगने के बाद किसी तरह से तीमारदारों के मरीजों की रिपोर्ट मिल सकी। पूरे दिन अस्पताल में मरीजों की जबरदस्त भीड़ रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को जिला अस्पताल में कुल करीब 1,840 मरीजों के पर्चे थे, जिसमें से अधिकांश मरीज बुखार से पीड़ित थे। बाकी के मरीज बुखार ठीक होने के बाद हड्डियों के दर्द और अन्य समस्याओं से पीड़ित थे। इनमें 200 से अधिक पर्चे बच्चों की ओपीडी के भी शामिल थे। यह बच्चे भी बुखार की समस्या से जूझ रहे हैं।

    मरीजों की भर्ती के लिए मशक्कत

    जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डा. अजय मोहन अग्रवाल ने बताया कि उनके पास आने वाले मरीजों में से करीब 80 मरीज सिर्फ बुखार की समस्या लेकर आ रहे हैं। सभी की जांच कराई जा रही है। उसमें से डेंगू पाजिटिव भी आ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर मरीजों को भर्ती होने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है।

    दिव्यांगता को प्रमाणित करने के लिए घंटों का झेल रहे दर्द

    सीएमओ कार्यालय में हर सोमवार को दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए शिविर का आयोजन किया जाता है। इस शिविर में जिले के हर क्षेत्र से दिव्यांग अपना प्रमाण पत्र बनवाने आते हैं। मगर उनके लिए न तो व्हील चेयर न ही किसी अन्य तरह की सुविधा है। हालात यह हैं कि दिव्यांगों को अपनी दिव्यगंता प्रमाणित करने के लिए घंटों तक मुसीबत झेलनी होती है। सोमवार को भी तमाम दिव्यांगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

    यह भी पढ़ें - मुरादाबाद में नहीं थम रहा बुखार से लोगों की मौत का सिलसिला, मैनाठेर में एक बच्चे ने तोड़ा दम; डेंगू के 11 नए मरीज

    यह भी पढ़ें - Moradabad News: डेंगू की चपेट में आ चुके मरीज को दोबारा लग रहा डंक, गंभीर हालत में पहुंच रहे मरीज; बरतें ये सावधानियां