Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठवीं पास के लिए खुशखबरी, यूपी के इस जिले में संविदा पर होगी 120 चालकों की सीधी भर्ती, इन दस्तावेजों की है जरुरत

    Updated: Sun, 05 May 2024 12:38 PM (IST)

    रुहेलखंड डिपो में 272 चालक कार्यरत हैं लेकिन अभी भी और जरूरत है। चालकों की कमी को देखते हुए करीब 60 चालकों की भर्ती संविदा पर और की जानी है। रोडवेज के संचालन पर चालकों की कमी का असर देखा जा सकता है। चालकों को सीधा टेस्ट देने के बाद उनका चयन किया जाएगा। चालक कम से कम आठवीं क्लास पास होना चाहिए।

    Hero Image
    संविदा पर 120 चालकों की होगी भर्ती, सीधा टेस्ट कराना होगा

    जागरण संवाददाता, बरेली। परिवहन निगम की बरेली और रुहेलखंड डिपो में 120 संविदा चालकों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए चालकों को आवेदन करने के बाद सीधे टेस्ट देना होगा। इसके बाद उनका चयन कर लिया जाएगा। चालकों की कमी को देखते हुए परिवहन निगम की संविदा पर चालकों की भर्ती की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवहन निगम की बरेली डिपो में 165 बसें निगम की संचालित होती हैं। एक बस पर औसतन 2.16 चालक चाहिए होते हैं। बरेली डिपो में कार्यरत चालकों की संख्या 319 हैं, जबकि 60 चालकों की संविदा पर भर्ती और की जाएगी। इसके अलावा रुहेलखंड डिपो में निगम की 154 बसों को संचालित किया जाता है।

    ये भी पढ़ेंः UP Crime : छात्र को मैडम से हुआ एक तरफा प्यार, इनकार पर क्लास में घुसकर मारी गोली, 30 घंटे जिंदगी की लिए लड़ती रही युवती और फिर...

    त्योहारों पर आती है समस्या

    अभी रुहेलखंड डिपो में 272 चालक कार्यरत हैं। अभी 60 चालकों की भर्ती संविदा पर और की जानी है। चालकों की कमी की वजह से बस संचालन प्रभावित होता रहता है। खासतौर पर त्योहारों के समय अधिक दिक्कत होती है।

    ये भी पढ़ेंः Badaun Accident News: सपा नेता की कार की टक्कर से अधिवक्ता की मौत, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, अन्य हादसों में पांच की गई जान

    इस बारे में एआरएम बरेली डिपो संजीव कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि चालकों को आधार कार्ड, फोटो, दो वर्ष पुराना हैवी ड्राइविंग का लाइसेंस लाना होगा। साथ ही चालक कम से कम आठवीं पास हो।