UP Crime : छात्र को मैडम से हुआ एक तरफा प्यार, इनकार पर क्लास में घुसकर मारी गोली, 30 घंटे जिंदगी की लिए लड़ती रही युवती और फिर...
Bijnaur News in Hindi Update गोली लगने के बाद शिक्षिका को मेरठ रेफर किया था। यहां घंटों तक चले आपरेशन के बाद भी शिक्षिका के पेट में फंसी 315 बोर की गोली को डाक्टर नहीं निकाल पाए। गोली युवती के फेफड़े के नीचे पेट में फंसी थी। खून अधिक बहने से उसकी हालत गंभीर होती गई। उसे कई यूनिट ब्लड चढ़ाया गया है। उसने दम तोड़ दिया।

जागरण संवादाता, बिजनौर। शहर के आरसीटीआई कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में शुक्रवार सुबह गोली लगने से घायल शिक्षिका ने मेरठ के मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया। 30 घंटे तक जिंदगी-मौत के बीच जूझने के बाद आखिरकार शिक्षिका को बचाया नहीं जा सका।
मेरठ के मेडिकल कालेज में शुक्रवार रात आपरेशन हुआ। आपरेशन सफल रहा, लेकिन पेट में फंसी गोली नहीं निकल पाई। शिक्षिका के कई यूनिट खून भी चढ़ाया गया। उधर, गोली मारने के मामले में आरोपित पूर्व छात्र को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।
पूर्व छात्र ने मारी क्लास में घुसकर गोली
शहर के मोहल्ला चौधरियान निवासी कोमल देवल को बुखारा रोड स्थित आरसीटीआई कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में पढ़ाते समय पूर्व छात्र प्रशांत पुत्र लवकुश निवासी शादीपुर थाना कोतवाली देहात ने कक्षा में घुसकर गोली मार दी थी। दोस्ती करने से इंकार करने पर आरोपित ने गोली मारी थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था।
ये भी पढ़ेंः अखिलेश-डिंपल के रोड शाे के बाद सपाइयों का हंगामा, महाराणा प्रताप की प्रतिमा को किया अपमानित, धरपकड़ में जुटी पुलिस
घायल की मां संगीता के तहरीर पर आरोपित के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था। शिक्षिका को मेरठ के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। वहां उसका उपचार चल रहा था। शुक्रवार रात शिक्षिका को आपरेशन हुआ। तमाम कोशिश बेकार रही। शनिवार शाम पांच बजे के करीब मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज में शिक्षिका ने दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ेंः UP Politics: पिछले चुनाव में अक्षय यादव की हार पर छलका शिवपाल सिंह यादव का दर्द, भरे मंच से जनता से कही ये बात
मौत की खबर के बाद पसरा मातम
मेडिकल थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की खबर से स्वजन में मातम परस गया है। उनका रो-रोकर बुरा है। आरोपित प्रशांत को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने बताया कि केस को हत्या में तरमीम कर दिया जाएगा। आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।