Badaun Accident News: सपा नेता की कार की टक्कर से अधिवक्ता की मौत, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, अन्य हादसों में पांच की गई जान
Badaun Road Accident News In Hindi सड़क हादसों में अधिवक्ता की मौत के बाद आरोप सपा नेता पर लगे हैं। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद पुलिस अधिवक्ता को सहसवान सीएचसी ले गई। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेजकर स्वजन को सूचना दी।

जागरण टीम, बदायूं। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में शुक्रवार रात से शनिवार शाम तक हुए पांच सड़क हादसों में छह लोगों की मृत्यु हो गई। उसहैत, फैजगंज बेहटा, सिविल लाइंस, मुजरिया में एक एक व्यक्ति की मृत्यु हुई, जबकि एक घायल है।
वहीं उझानी में हुए हादसे में दो लोगों की मृत्यु हुई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गए। इधर छह लोगों की मृत्यु के बाद से उन सभी के स्वजन में चीत्कार मचा हुआ है। शनिवार शाम मुजरिया पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो पता चला कि अधिवक्ता को टक्कर मारने वाली कार किसी सपा नेता की थी। वह कौन था पुलिस इसकी जांच में लगी है।
सड़क किनारे खड़े वयोवद्ध को बाइक ने मारी टक्कर
उसहैत : थाना उसहैत क्षेत्र के गांव रूपापुर निवासी लटूरी खेतीबाड़ी करते थे। शुक्रवार शाम वह किसी काम से घर से निकले थे। गांव के पास सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आए बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर स्वजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर बरेली रेफर कर दिया। स्वजन उन्हें बरेली ले जा रहे थे कि रास्ते में लटूरी ने दम तोड़ दिया।
अनियंत्रित होकर खंती में उतरकर पेड़ से टकराई कार
संसू, ओरछी: थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र और ओरछी कस्बा के बीच एमएफ हाइवे पर रामवती स्कूल के पास शनिवार सुबह एक हादसा हुआ। इसमें बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव बंजरिया निवासी नेमपाल बिसौली कस्बा निवासी कोल्डस्टोर के मालिक शरद गुप्ता की कार चलाते थे। सुबह करीब छह बजे नेमपाल किसी काम से चंदौसी जा रहे थे। वह जैसे ही फैजगंज बेहटा क्षेत्र में पहुंचे कि उनकी कार अनियंत्रित हो गई। रफ्तार तेज होने के कारण कार खंती में उतर गई और पेड़ से टकरा गई।
ये भी पढ़ेंः Weather Update: अगले कुछ घंटों में फिर बदलेगा मौसम, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, पीलीभीत में हल्की बरसात के आसार
हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं नेमपाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसा देख राहगीरों की भीड़ लग गई। राहगीरों की सूचना पर फैजगंज बेहटा पुलिस पहुंची। पुलिस ने राहगीरों की मदद से क्षतिग्रस्त कार की सीट में फंसे नेमपाल को बाहर निकाला। पुलिस ने स्वजन को हादसे की सूचना दी। स्वजन भी रोते बिलखते सीएचसी आसफपुर पहुंच गए। स्वजन के अनुसार नेमपाल दो भाई थे। नेमपाल 15 साल से शरद गुप्ता के यहां नौकरी करते थे।
बाइकों की भिड़ंत में युवक की मत्यु
सिलहरी : सिविल लाइंस क्षेत्र में ककराला रोड पर गांव रसूलपुर स्थित पंचपीर मजार के समीप दो बाइकों की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मृत्यु हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक घायल हो गया। अलापुर थाना क्षेत्र के गांव मई बूचन निवासी निफासत किसी काम से बदायूं जा रहे थे शनिवार शाम करीब चार बजे उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ गई। जोरदार भिड़ंत में दोनों बाइकों पर सवार युवक सड़क पर गिर कर घायल गए। निफासत के सिर में गंभीर चोट आई। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
सपा नेता की कार की टक्कर से अधिवक्ता की मृत्यु
मुजरिया : मुजरिया थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ हाइवे पर गांव कोल्हाई के पास सपा नेता की तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार अधिवक्ता को रौंद दिया। कार की टक्कर से अधिवक्ता हवा में उछले और कार से टकराकर सड़क पर गिरे। हादसे में अधिवक्ता की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव देहमी निवासी राकेश सिंह सहसवान कोर्ट में अधिवक्ता थे।
ये भी पढ़ेंः अखिलेश-डिंपल के रोड शाे के बाद सपाइयों का हंगामा, महाराणा प्रताप की प्रतिमा को किया अपमानित, धरपकड़ में जुटी पुलिस
शनिवार दोपहर वह बाइक से सहसवान कोर्ट से लौट रहे थे। मुजरिया क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ हाईवे पर गांव कोल्हाई के पास उनकी बाइक में पीछे से आई कार सपा नेता की कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद अधिवक्ता हवा में उछल गए और कार से टकरा कर नीचे गिरे। हादसे के बाद चालक कार समेत फरार हो गया।
मुजरिया थानाध्यक्ष आरती कौशिक ने बताया कि टक्कर मारने वाली कार की तलाश के लिए सीसीटीवी खंगाले गए। जिसमें एक कार टक्कर अधिवक्ता को पेट्रोल पंप के सामने टक्कर मारती नजर आ रही है। मौके से कार की नंबर प्लेट भी टूटी मिली है। कार किसकी है, जांच कराई जा रही है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मृत्यु
उझानी : बहन की शादी के कार्ड बांट कर लौट रहे एक युवक और उसके दो साथियों को अज्ञात वाहन ने उझानी के भूड़ा भदरौल मार्ग पर मीहलाल नगला के प्राथमिक विद्यालय के पास टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मृत्यु हो गई जबकि एक घायल है। चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया है। पुलिस के अनुसार उसैहत थाना क्षेत्र के गांव सूर्यनगला मिर्जापुर बसंत निवासी राजकुमार पाली की बहन किताब श्री की शादी दस मई को उझानी के गांव बसोमा निवासी विकास पाली के साथ होनी है। राजकुमार पाली अपनी बाइक से शादी के कार्ड बांटने आया था। बाइक खुद चला रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।