Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: अगले कुछ घंटों में फिर बदलेगा मौसम, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, पीलीभीत में हल्की बरसात के आसार

    Updated: Sun, 05 May 2024 11:28 AM (IST)

    Weather Update Pilibhit Rain Alert Latest News In Hindi मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि तेज धूप के बाद मौसम में बदलाव होगा। सूरज की तपिश से बेहाल लोगों को राहत मिलने के आसार हैं। बुधवार से बादल उमड़ने की संभावनाएं हैं और अनुमान व्यक्त किया जा रहा है कि हल्की बरसात भी हो सकती है। हालांकि अभी दो दिन तापमान परेशान करेगा।

    Hero Image
    Weather Update: बुधवार से फिर उमड़ेंगे बादल, हल्की बरसात की संभावना

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। तराई के जिले में मौसम के उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। दूसरे दिन बादल छंट गए। ऐसे में सुबह से ही धूप में तेजी आनेे लगी। दिन चढ़ने के साथ ही गर्मी बढ़ने लगी। मौसम विभाग की ओर से 8,9 व 10 मई को फिर आसमान पर बादल उमड़ने व इस दौरान हल्की बरसात होने का पूर्वानुमान दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को सुबह बादल पूरी तरह से छंट गए। ऐसे में खुलकर धूप खिली। दिन चढ़ने से साथ ही धूप में तेजी आने लगी।

    राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी डा. शैलेंद्र सिंह ढाका ने पंतनगर स्थित कृृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के हवाले से जानकारी दी कि तराई के जिले में शनिवार की रात न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

    ये भी पढ़ेंः अखिलेश-डिंपल के रोड शाे के बाद सपाइयों का हंगामा, महाराणा प्रताप की प्रतिमा को किया अपमानित, धरपकड़ में जुटी पुलिस

    तापमान में हो रहा है उतार−चढ़ाव

    तराई के लिए में तापमान में उतार चढ़ाव होता रहा है। पिछले दिनों न्यूनतम तापमान 24.5 एवं अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। बाद में पछुआ हवाएं चल जाने के बाद तापमान में तेजी से गिरावट आई।

    ये भी पढ़ेंः UP Politics: मायावती को एक और झटका, वोटिंग से पहले 22 गांवों के प्रधान सहित बड़ी संख्या में बसपाइयों ने छोड़ी पार्टी

    न्यूनतम तापमान गिरकर 19 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था जबकि अधिकतम तापमान में भी लगभग पांच डिग्री तक की गिरावट आ गई थी लेकिन अब दो दिन से फिर तापमान में बढ़ोत्तरी होने लगी है। डा. ढाका के अनुसार 8, 9 व 10 मई को फिर आसमान पर बादल उमड़ेंगे। इस दौरान हल्की बरसात होने का भी पूर्वानुमान है।