Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी की इस सीट पर सपा में अभी से टिकट की खींचतान शुरू, पूर्व विधायक सुल्तान बेग बोले- 'भोजीपुरा से लडूंगा चुनाव'

    यूपी विधानसभा चुनाव 2027 में अभी देर हैं लेकिन सपा के नेताओं ने अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। समाजवादी पार्टी में भोजीपुरा विधानसभा सीट से टिकट को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने वहां से चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की है जबकि शहजिल इस्लाम ने इसे राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश की नाफरमानी बताया है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 05 Feb 2025 11:58 AM (IST)
    Hero Image
    UP News: प्रस्तुतीकरण के लिए अखिलेश यादव की तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बरेली। विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारियां तो सभी दल कर रहे हैं, लेकिन भोजीपुरा विधानसभा सीट पर चुनाव से दो वर्ष पहले से समाजवादी पार्टी में खींचतान शुरू हो गई है। सपा के भोजीपुरा सीट से शहजिल इस्लाम के विधायक होने के बावजूद पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने वहां से चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की है, जबकि शहजिल इस्लाम ने इसे राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश की नाफरमानी बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में सुल्तान बेग ने कहा कि भोजीपुरा विधानसभा सीट से राष्ट्रीय अध्यक्ष के टिकट देने पर चुनाव लड़ेंगे। वह काफी समय से तैयारी कर रहे हैं और भोजीपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे। बेग ने कहा कि पांच फरवरी को वह पीडीए बैठक करेंगे, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।

    सपा के सिटिंग एमएलए होने के बावजूद उनकी दावेदारी पर सवाल करने पर उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव टिकट देंगे। बोले, मेरे साथ ही 11 लोग भोजीपुरा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी कर रहे हैं।

    शहजिल इस्लाम ने सुल्तान बेग पर किया पलटवार

    समाजवादी पार्टी के भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम ने सुल्तान बेग पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि तीन महीने पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में हुई एक सभा में कहा था कि उत्तर प्रदेश के किसी सिटिंग एमएलए का टिकट नहीं काटेंगे। वहां पर बरेली के सपा जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष समेत कई नेता मौजूद थे। इसके बावजूद भोजीपुरा सीट से दावेदारी करके सुल्तान बेग राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश की नाफरमानी कर रहे हैं। टिकट देने का फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष करते हैं तो इस पर मैं कुछ नहीं कहूंगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश के अनुसार काम करूंगा।

    विधानसभा चुनाव दो वर्ष दूर, टिकट की खींचतान अभी से शुरू

    एक-दूसरे की शिकायत करने लखनऊ तक पहुंचे सपा के पदाधिकारियों के बीच अंतर्कलह का आलम यह है कि पार्टी के पदाधिकारियों की शिकायत करने के लिए सपा नेता लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष से जाकर मिले, लेकिन अब तक उस मामले में कोई निर्णय नहीं हुआ। जिस सपा नेता की शिकायत की गई, उसके बाद उनके पक्ष में कुछ नेताओं ने लखनऊ तक संदेशा भेज दिया। पीडीए पंचायत में एकजुटता दिखाने के बजाय सपा नेता अंतर्कलह में लगे हैं।

    ये भी पढ़ेंः प्रेमी ने दिया धोखा... लिखकर बीए की छात्रा ने जहर खाकर खत्म की जिंदगी, सुसाइड नोट में लिखीं 'दिल की बातें'

    ये भी पढ़ेंः निकाह में आतिशबाजी को लेकर भिड़ गईं दो बरातें, चलने लगे ईंट-पत्थर; दुल्हन के पिता ने लौटाया दूल्हा

    भोजीपुरा से टिकट के लिए दावेदारी करना पूर्व विधायक सुल्तान बेग का यह निजी बयान है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश पर इस समय सपा नेताओं का पूरा ध्यान पीडीए बैठकों पर है। अभी चुनाव में दो वर्ष हैं। ऐसे में कितने दावेदार हैं और किसको टिकट दिया जाएगा, इस बात करना बहुत जल्दबाजी है। - शिवचरन कश्यप, समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष