Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निकाह में आतिशबाजी को लेकर भिड़ गईं दो बरातें, चलने लगे ईंट-पत्थर; दुल्हन के पिता ने लौटाया दूल्हा

    Baghpat News दो बेटियों की शादी में आतिशबाजी को लेकर दो बारातों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। लाठी-डंडे और पथराव में 10 लोग घायल हो गए। दुल्हन के पिता ने बवाल करने वाली बारात को लौटा दिया। पंचायत में दूल्हे पक्ष ने एक लाख रुपये हर्जाना दिया। दूल्हे के भाई समेत 19 बरातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 05 Feb 2025 10:48 AM (IST)
    Hero Image
    Baghpat News: बरातियों के झगड़े के बाद लोगों को समझाते ग्रामीण।

    संवाद सूत्र, जागरण l पिलाना/बागपत। दो बेटियों के निकाह में आतिशबाजी को लेकर दो बरात आपस में भिड़ गईं। उनके बीच लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ। बीच-बचाव में आए घरातियों पर भी हमला किया। इसमें 10 लोग घायल हो गए। दुल्हन के पिता ने बवाल करने वाली बरात को लौटा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत में दूल्हे पक्ष ने हर्जाने के रूप में एक लाख रुपये दिए। दूल्हे के भाई समेत 19 बरातियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया।

    चांदीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को मुस्लिम व्यक्ति की दो बेटियों के निकाह का कार्यक्रम था। एक बेटी की बरात गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के ग्राम नेकपुर और दूसरी बरात बागपत के सिंगोली तगा गांव से गई थी। गांव में पहुंचने पर नेकपुर के बरातियों ने आतिशबाजी की। सिंगोली तगा के बरातियों ने इसका विरोध किया।

    घटना के बाद मौके पर पड़े पत्थर।

    आपस में कहासुनी के बाद चलने लगे लाठी और डंडे

    दोनों बरात के लोगों की आपस में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते उनके बीच लाठी-डंडे और पथराव हुआ। बीच बचाव में आए दुल्हन पक्ष के लोगों व ग्रामीणों के साथ भी मारपीट करते हुए पथराव किया। इसमें जाकिर, आसिफ, उस्मान और रिजवान, युसुफ निवासी ग्राम नेकपुर तथा दुल्हन के गांव के फरमान, गुलजार, अय्यूब, इरफान आदि घायल हो गए। चांदीनगर थाना पुलिस ने मामला शांत कराया तथा घायलों का पिलाना सीएचसी में उपचार कराया।

    स्वजन को छोड़कर भाग गए बराती

    घटना के बाद दूल्हों के स्वजन को छोड़कर बराती भाग गए। बाद में गांव में पंचायत हुई। इसमें सिंगौली तगा के बरातियों की गलती मानी गई। दुल्हन के पिता ने इस गांव के दूल्हे के साथ अपनी बेटी का निकाह करने से इनकार कर दिया। दूल्हे पक्ष से खर्चे के रूप में एक लाख रुपये का हर्जाना भी लिया गया। इस गांव का दूल्हा बगैर दुल्हन के लौट गए। दुल्हन के पिता ने रिश्तेदारी के ही दूसरे युवक से बेटी का निकाह कर दिया। बाद में दोनों बरात को एक साथ विदा किया गया।

    उधर, थाना प्रभारी संजय का कहना है कि निकाह में बवाल करने पर दुल्हन के पिता ने सिंगौली तगा गांव के दूल्हे के भाई जाकिर के अलावा आसिफ व 15-16 अज्ञात बरातियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ेंः संत प्रेमानंद वृंदावन की रात्रि पदयात्रा को बंद करें... हाथों में तख्तियां लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन, ये है वजह

    ये भी पढ़ेंः प्रेमी ने दिया धोखा... लिखकर बीए की छात्रा ने जहर खाकर खत्म की जिंदगी, सुसाइड नोट में लिखीं 'दिल की बातें'

    रसगुल्ले को लेकर हुआ विवाद

    क्षेत्र में चर्चा है कि खाना खाते समय एक बराती ने दूसरे की प्लेट से रसगुल्ला उठा लिया था। इसको लेकर विवाद हुआ है।