प्रेमी ने दिया धोखा... लिखकर बीए की छात्रा ने जहर खाकर खत्म की जिंदगी, सुसाइड नोट में लिखीं 'दिल की बातें'
Aligarh News अलीगढ़ जिले में एक युवती ने प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने के बाद जहर खाकर जान दे दी। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें एक युवक को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। युवती के परिजनों ने भी युवक के खिलाफ तहरीर दी है जिसमें दुष्कर्म और आपत्तिजनक तस्वीरें प्रसारित करने का आरोप लगाया गया है।
संसू, जागरणl छर्रा/अलीगढ़। Aligarh News: बीए की एक छात्रा ने प्रेम प्रसंग में जहर खाकर जान दे दी। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें एक युवक को मृत्यु का जिम्मेदार ठहराया है। लिखा है कि उससे बात करते हुए पांच वर्ष हो गए। उसने शादी से मना करते हुए धोखा दे दिया। स्वयं जहर लाकर दिया और उसे खाने को कहा।
उधर, स्वजन ने भी युवक के विरुद्ध तहरीर दी है। इसमें युवती के आपत्तिजनक फोटो प्रसारित करने व दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
कस्बा की 20 वर्षीय युवती कस्बे के ही डिग्री कॉलेज में छात्रा थी। सोमवार शाम को उसने घर में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद तबीयत बिगड़ने लगी तो स्वजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने युवती को सीएचसी पहुंचाया। देररात उसे जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां उपचार के दौरान मंगलवार तड़के दम तोड़ दिया।
पिता ने दी तहरीर
पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण स्पष्ट न होने से बिसरा जांच के लिए सुरक्षित किया गया। मंगलवार शाम को स्वजन ने युवती के शव का कस्बा स्थित श्मशानगृह में अंतिम संस्कार कर दिया। पिता ने तहरीर में कहा कि कस्बे के ही युवक ने करीब पांच वर्ष से बेटी को प्रेमजाल में फंसा रखा था। उसने मोबाइल फोन में उसके आपत्तिजनक फोटो खींच लिए थे। इसी बात का फायदा उठाकर छात्रा से दुष्कर्म कर रहा था।
पिता का आरोप है, कि छात्रा ने शादी के लिए कहा तो वह टालता रहा। दबाव डालने पर उसने दो फरवरी को छात्रा के फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिए। सोमवार को युवती पेपर देने कालेज गई तो युवक ने जरूरी बात कहकर बुलाया और जहर दे दिया। इसके चलते पुत्री की मृत्यु हो गई। सुसाइड नोट में युवती ने मृत्यु का जिम्मेदार उसी युवक को ठहराया है। युवती ने मृत्यु से वीडियो में भी युवक का नाम लिया है।
स्वजन ने घटना को कोई सूचना नहीं दी थी। एक सुसाइड नोट इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मिला है। इसमें एक युवक पर आरोप लगाए गए हैं। नोट को सत्यापित कराया जा रहा है। कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अमृत जैन, एसपी देहात
सुसाइड नोट में ये लिखा
मैं उसकी (युवक) की वजह से मर रही हूं। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। न मेरे भाई-बहन, न माता-पिता व न किसी रिश्तेदार का कोई दोष है। उसने मुझसे कहा था कि तू छर्रा आ जा। मैं तुझे जहर लाकर दूंगा। उसने मुझे जहर लाकर दिया। कहा, खा ले और मर जा। मुझे तुझसे कोई मतलब नहीं। उसने मुझे धोखा दे दिया। मेरी मृत्यु का जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ युवक है। मैं बस इतना ही कहना चाहती हूं।
युवक से बात करते हुए पांच साल हो गए। मेरे घरवालों ने उसके घरवालों से बात की तो उसने मना कर दिया। कहा, मैं शादी नहीं कर सकता। युवक ने जहर लाकर दिया, जो मैंने खा लिया। नोट पर सबसे ऊपर युवक का नाम और मोबाइल फोन नंबर भी लिखा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।