Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेलवी मौलाना शहाबुद्दीन ने की CM की तारीफ, कहा- 'महाकुंभ में संत उठाएं बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का मामला'

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 12:53 PM (IST)

    महाकुंभ मेले में 62 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आगमन और व्यवस्थाओं की यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा हो रही है। इस बार बरेलवी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की है। उन्होंने साधु-संतों से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाने की अपील की है। कहा कि देश का मुसलमान वहां हो रहे अत्याचार पर परेशान है।

    Hero Image
    Bareilly News: बरेलवी मौलाना शहाबुद्दीन की फोटो। फाइल

    जागरण संवाददाता, बरेली। महाकुंभ में 62 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के संगम में स्नान करने और वहां की गई व्यवस्थाओं की हर ओर प्रशंसा हो रही है। इसी क्रम में बरेलवी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने भी महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा, कि करोड़ों लोगों की व्यवस्था करना कोई मामूली काम नहीं है। बरेलवी मौलाना ने साधु संतों से बांग्लादेश में हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचार करने का मामला महाकुंभ में उठाने अपील की है।

    बरेलवी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि बांग्लादेश में निर्वाचित प्रधानमंत्री शेख हसीना का कट्टरपंथियों ने तख्ता पलट कर दिया था और मोहम्मद युनूस की सरकार बनवाई। मोहम्मद युनूस की सरकार बनने के बाद से वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर ज्यादती बढ़ गई हैं। दुर्ग पंडालों में आग लगाना, मंदिरों में तोड़फोड़ करना, लोगों के मारपीट करना और इस्कान मंदिर संस्था के सनातनी अनुयायियों को जेल भेजने के मुद्दों पर महाकुंभ में चर्चा होनी चाहिए और इसका विरोध करना चाहिए।

    बांग्लादेश में हो रहीं घटनाओं पर चिंतित हैं देश के मुस्लिम

    बरेलवी मौलाना ने कहा, कि देश के मुस्लिम बांग्लादेश में हो रही घटनाओं पर चिंतित हैं, और ये उम्मीद रखते हैं दुनिया भर से आए हुए करोड़ों लोगों के बीच बांग्लादेश की युनूस सरकार को कोई सख्त पैगाम दिया जाएगा, क्योंकि वहकटृरपंथियों के हाथ का खिलौना बने हुए हैं। 

    अपने बयानों के लिए मशहूर हैं मौलाना शहाबुद्दीन

    बरेलवी मौलाना अपने बयानों के लिए काफी बार सुर्खियों में आए हैं। हाल ही में उन्होंने नए साल के जश्न पर फतवा जारी किया था। इससे पहले वे वक्फ बोर्ड को लेकर भी बयानबाजी कर चुके हैं। केंद्र सरकार की उन्होंने इस मसले पर सराहना की थी।

    कलावा को लेकर कही थी ये बात

    कलावा और दूसरे धर्म में शादी पर भी उन्होंने संदेश दिया था। दूसरे धर्म के प्रतीक चिह्न का सहारा लेकर, पहचान छिपाकर गैर मुस्लिम युवतियों से शादी करना इस्लाम में नाजायज (अनुचित) है। बरेली में दरगाह आला हजरत से ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने यह संदेश (फतवा) दिया था। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लव जिहाद के मामलों पर रोक लगाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कानून लागू कर चुकी है। ऐसी स्थिति में मुस्लिम युवा दूसरे धर्म-मत की युवतियों से शादी करने से बचें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई के दायरे में आ जाएंगे।

    ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: कैसे लगे पढ़ाई में मन ? एक विद्यार्थी के सवाल का संत प्रेमानंद ने दिया सरल जवाब

    ये भी पढ़ेंः Maha Shivratri 2025: आज से शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री, ताजमहल देखने आ रहे हैं तो देखिए क्या है ट्रैफिक प्लान ?