बरेलवी मौलाना ने नागपुर दंगे के लिए 'छावा' को बताया जिम्मेदार, अमित शाह से की फिल्म पर बैन लगाने की मांग
Chhawa Film बरेलवी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने नागपुर दंगों के लिए फिल्म छावा को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर फिल्म पर प्रतिबंध लगाने और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि फिल्म में औरंगजेब बादशाह की तस्वीर को हिंदू विरोधी दिखाकर हिंदू नौजवानों को उत्तेजित किया गया है।

जागरण संवाददाता, बरेली। आइसीसी चैंपियनशिप ट्राफी के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को रोजा रखने की नसीहत देने वाले बरेलवी मौलाना ने अब फिर से विवादित बयान दिया है। बरेलवी मौलाना ने नागपुर दंगे के लिए फिल्म छावा को दोषी ठहराया है। बरेलवी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेजकर छावा पर पाबंदी लगाने और उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।
मोहम्मद शमी की बेटी पर होली का रंग खेलने को शरीयत के विरुद्ध बताने वाले आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने अमित शाह को भेजे पत्र में लिखा कि फिल्म छावा जब से रिलीज हुई है, तब से देश का माहौल खराब हो रहा है।
फिल्म छावा में औरंगजेब बादशाह की तस्वीर को हिंदू विरोधी दिखाकर हिंदू नौजवानों को उत्तेजित किया गया और भड़काया गया है। यही वजह है कि जगह-जगह हिंदू संगठनों के नेता औरंगजेब बादशाह के संबंध में हेट स्पीच दे रहे हैं। इसकी वजह से 17 मार्च 2025 को नागपुर में सांप्रदायिक दंगा हो गया।
बरेलवी मौलाना ने मोहम्मद शमी पर दिया था विवादित बयान। जागरण
इसे भी पढ़ें- शत्रु संपत्ति मामला: आजम खां की पत्नी-बहन और बड़े बेटे को राहत, स्थायी जमानत अर्जी मंजूर
इसके बाद नागपुर के उलमा और मस्जिद के इमामों से रात भर संपर्क करके माहौल को शांत करने में लगे रहे। मौलाना ने कहा कि इमामों के जारिए माहौल को सही किया गया। बरेलवी मौलाना ने कहा कि छावा फिल्म पर प्रतिबंध लगाकर उसके निदेश, निर्माता और लेखक के विरुद्ध कार्रवाई करें। मौलाना ने कहा कि भारत का मुसलमान औरंगजेब बादशाह को अपना आदर्शन नहीं मानता है।
नागपुर में मचा बवाल
महाराष्ट्र के नागपुर के महाल इलाके के बाद हंसपुरी में हिंसा भड़क उठी, जिसमें अज्ञात व्यक्तियों ने दुकानों में तोड़फोड़ की। रिपोर्ट के अनुसार, नागपुर के हंसपुरी इलाके में अज्ञात व्यक्तियों ने दुकानों में तोड़फोड़ की, वाहनों में आग लगा दी और पथराव किया।
इसे भी पढ़ें- गर्मी में ठंडा पीने से पहले हो जाएं सावधान! डेट बदलकर बेच रहे हैं एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक
इससे पहले महाल इलाके में दो समूहों के बीच पहले हुई झड़प के बाद शहर में तनाव बढ़ गया था। इस बीच हंसपुरी के एक प्रत्यक्षदर्शी ने नकाबपोश समूह द्वारा मचाई गई अराजकता का वर्णन किया।
प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, 'एक टीम यहां आई, उनके चेहरे स्कार्फ से छिपे हुए थे। उनके हाथों में धारदार हथियार, स्टिकर और बोतलें थीं। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया, दुकानों में तोड़फोड़ की और पथराव किया। उन्होंने वाहनों में भी आग लगा दी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।