Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी में ठंडा पीने से पहले हो जाएं सावधान! डेट बदलकर बेच रहे हैं एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक

    खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने गोरखपुर में छापा मारकर एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक बेचने का भंडाफोड़ किया है। कारोबारी लेजर की मदद से एक्सपायरी डेट को बदलकर कोल्ड ड्रिंक बेच रहे थे। संदीप ट्रेडर्स के गोदाम से 110 बोतल एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक जब्त की गई हैं। लक्ष्मी ट्रेडर्स में भी छापा मारा गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।

    By Durgesh Tripathi Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 20 Mar 2025 05:02 PM (IST)
    Hero Image
    कोल्ड ड्रिंक के बारे में जानकारी लेते सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डा. सुधीर कुमार सिंह।-सौजन्य खाद्य विभाग

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। धन की लालच में कुछ कारोबारियों को नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य से कोई वास्ता नहीं रह गया है। खाद्य पदार्थों में मिलावट के बीच लोगों को एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक पिलाने का पर्दाफाश हुआ है। कारोबारियों ने एक्सपायर हो चुके कोल्ड ड्रिंक के बोतल पर दर्ज तिथि को लेजर की सहायता से बदलकर बेचना शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महेवा मंडी में संदीप ट्रेडर्स के गोदाम से एक लीटर स्प्राइट ब्रांड के 110 बोतल जब्त कर नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। संदीप ट्रेडर्स के बेचे गए कोल्ड ड्रिंक की तलाश में डोमिगनगढ़ स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स में छापा मारा। यहां भारी मात्रा में एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक मिलने के बाद खरीद व बिक्री पर रोक लगाते हुए नोटिस जारी किया गया है। कंपनी से बैच नंबर मांगा जा रहा है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम पूरे नेटवर्क की जड़ में जाने में जुट गई है।

    सहायक आयुक्त खाद्य डा. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक्सपायर हो चुके कोल्ड ड्रिंक की निर्माण व एक्सपायर होने की तिथि को बदलकर बिक्री कर रहे हैं। बुधवार को टीम ने संदीप ट्रेडर्स महेवा मंडी में छापा मारा। यहां एक लीटर के स्प्राइट ब्रांड की बोतल पर एक्सपायरी तिथि देखी गई। निर्माण तिथि 31 अगस्त, 2024 और एक्सपायर होने की तिथि 28 अगस्त, 2025 दर्ज मिली।

    इसे भी पढ़ें- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ने उत्तर प्रदेश को बनाया 'उद्यम प्रदेश', 45 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों ने दी नई रफ्तार

    कोल्ड ड्रिंक के निर्माण और एक्सपायर होने की तिथि के बीच में छह महीने का अंतर होता है। कंपनी ने बोतल पर निर्माण तिथि 31 अगस्त 2024 और एक्सपायर होने की तिथि 28 फरवरी 2025 दर्ज की थी। यानी छह महीने में फरवरी में कोल्ड ड्रिंक एक्सपायर हो चुका था। गोदाम से 110 बोतल मिली।

    लक्ष्मी ट्रेडर्स डोमिनगढ़ में पहुंची टीम तो रह गई हैरान

    संदीप ट्रेडर्स के मालिक से पूछताछ में पता चला कि कोल्ड ड्रिंक की आपूर्ति लक्ष्मी ट्रेडर्स डोमिनगढ़ से हुई है। डा. सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम तत्काल डोमिनगढ़ पहुंची। यहां भारी मात्रा में एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक मिली। पूछने पर मालिक ने बताया कि कंपनी कोल्ड ड्रिंक वापस मंगा लेती है लेकिन वह वापसी को लेकर किसी भी तरह का पत्राचार नहीं दिखा सके।

    लेजर से मिटाया जा रहा एक्सपायरी डेट। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)


    बोले कि मौखिक बात में ही एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक वापस कर दिया जाता है। संदीप ट्रेडर्स को बेचे गए बैच नंबर को कोल्ड ड्रिंक की जांच की गई तो पता चला कि फरवरी में ही कोल्ड ड्रिंक एक्सपायर हो चुकी है। डा. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी से बैच नंबर मांगा जा रहा है। इसके बाद संबंधित बैच नंबर के कोल्ड ड्रिंक के निर्माण और एक्सपायर होने की तिथि की जानकारी मिल जाएगी।

    कोई बड़ा रैकेट है सक्रिय

    कोल्ड ड्रिंक के बोतल पर दर्ज निर्माण व एक्सपायर तिथि बदलने के लिए बड़ा रैकेट काम कर रहा है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम अब इस रैकेट को पकड़ने में जुट गई है। जिस तरह लेजर की सहायता से डेट बदला गया है, उससे तय है कि बड़े पैमाने पर काम हाे रहा है।

    इसे भी पढ़ें-  कर्नल के सर्वेंट क्वार्टर में रची गई थी मंत्री नन्दी पर हमले की साजिश, SOG के दारोगा ने कोर्ट में दिया बयान

    कागज में पैकेट पर भी बदल रहे तिथि

    कई ब्रांड के कोल्ड ड्रिंक कागज के पैकेट में आते हैं। इनके पैकेट पर निर्माण व एक्सपायर तिथि दर्ज होती है। अधिकारियों को आशंका है कि इस तिथि को भी बदला जा रहा है।

    एक गत्ते में चार से पांच एक्सपायर बोतल

    कंपनियां एक गत्ते में कोल्ड ड्रिंक की 15 बोतल रखती हैं। कारोबारियों ने गत्ते में ही एक्सपायर बोतल रखकर छोटे कारोबारियों को बेचना शुरू किया है। 10 से 11 बोतल नए निर्माण तो चार से पांच एक्सपायर हो चुके बोतलों पर तिथि बदलकर गत्ते में रख दिया जाता है। इन बोतलों को बेचने के लिए बिचौलियों की भी सहायता ली जा रही है। एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक कम रेट में बेचा जाता है।