Janmashtami 2025: बरेली में जन्माष्टमी पर रहेगा रूट डायवर्जन, चार्ट देखकर ही बनाए घूमने का प्लान
बरेली में जन्माष्टमी के चलते ट्रैफिक पुलिस ने शहर का रूट डायवर्ट किया है। भारी वाहनों का मार्ग बदला गया है ताकि शहर में यातायात सुचारू रहे। एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने बताया कि कई मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। दिल्ली रामपुर नैनीताल पीलीभीत और लखनऊ की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं।

जागरण संवाददाता, बरेली। जन्माष्टमी पर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने शहर का रूट डायवर्ट किया है। पुलिस ने शहरवासियों से अनुरोध किया है कि वह अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।
एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने बताया कि शनिवार सुबह सात बजे से रविवार शाम चार बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहन ट्रैक्टर ट्राली (आवश्यक वस्तुओं जैसे को छोड़कर) झुमका तिराहा, रोड़ नंबर एक परसाखेड़ा, विलवा, विलयधाम, लालपुर गांव कट, नवदिया झादा, ट्रांसपोर्ट नगर, बुखारा मोड़, रामगंगा तिराहा से पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगी।
दिल्ली, रामपुर, नैनीताल रोड़, पीलीभीत रोड़ की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिनको बदायूं की तरफ जाना है। वह बड़ा बाईपास झुमका तिराहा से विलवा, विलयधाम, इंवर्टिस से फतेहगंज पूर्वी से नवादा मोड़ होकर दातागंज, देवचरा से जा सकेंगे व इसी मार्ग से आ सकेंगे। इसी तरह से दिल्ली, रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत व लखनऊ की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिनको बरेली आना है।
वह बड़ा बाईपास से झुमका तिराहा से रोड़ नंबर एक, परसाखेड़ा ओद्यौगिक क्षेत्र में व बड़े बाईपास से इंवर्टिस तिराहे से ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेंगे व इसी मार्ग से जा सकेंगे। वहीं, दिल्ली, रामपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिनको लखनऊ की तरफ जाना है वो बड़ा बाईपास से झुमका तिराहा, विलवा, विलयधाम, इंवर्टिस तिराहा से जा सकेंगे व लखनऊ से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग से जा सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।