Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली के SSP अनुराग आर्य ने र‍िश्वत लेने वाले दारोगा के खि‍लाफ ल‍िया बड़ा एक्‍शन, विभागीय जांच भी शुरू

    Updated: Wed, 24 Sep 2025 07:31 PM (IST)

    बरेली के देवरनिया थाने में तैनात दारोगा सतीश कुमार को रिश्वत लेने के आरोप में एसएसपी अनुराग आर्य ने निलंबित कर दिया है। एक वायरल वीडियो में दारोगा को रिश्वत लेते हुए दिखाया गया था जिसके बाद यह कार्रवाई हुई। सीओ बहेड़ी की जांच रिपोर्ट में रिश्वतखोरी की पुष्टि हुई। दारोगा के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

    Hero Image
    एसएसपी अनुराग आर्य ने दारोगा के खि‍लाफ की कार्रवाई। - फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बरेली। देवरनिया थाने के दारोगा सतीश कुमार को रिश्वत लेने के आरोप में एसएसपी अनुराग आर्य ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सीओ बहेड़ी अरुण कुमार की रिपोर्ट पर की गई है। इसके साथ दारोगा के विरुद्ध विभागीय जांच भी शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक मेडिकल स्टोर का सीसीटीवी फुटेज मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति रुपयों को लिफाफे में रखकर दारोगा सतीश कुमार की जेब में रखता हुआ नजर आ रहा था। वीडियो प्रसारित होते ही एसएसपी ने प्रकरण की जांच सीओ बहेड़ी अरुण कुमार से कराई। प्रथम दृष्टया रिश्वत लेने की बात साबित हुई। इसके बाद एसएसपी ने दारोगा सतीश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

    दारोगा ने किस बात की रिश्वत ली? इसके लिए जांच कराई जा रही है। विस्तृत जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    बताया जा रहा है कि पिछले दिनों कठर्रा गांव के मेडिकल स्टोर संचालक प्रीतम सिंह ने पूर्व विधायक के पौत्रों मयंक वर्मा व शशांक वर्मा के विरुद्ध मेडिकल स्टोर में आगजनी, छिनैती व हत्या के प्रयास के आरोप में प्राथमिकी लिखाई थी। उन्हीं की गिरफ्तारी के लिए यह रिश्वत दी जा रही थी। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि यह रिश्वत किस बात के लिए ली गई? इस पर जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। दारोगा को निलंबित कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- चिट फंड कंपनी के चेयरमैन समेत छह डायरेक्टरों पर एक और एफआईआर, बदायूं के भुवनेश ने लिखाई धोखाधड़ी की प्राथमिकी