Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    New Year Party में हंगामा: सोबती होटल में पुलिस पर हमला, गला दबाने की कोशिश; FIR दर्ज

    Updated: Thu, 01 Jan 2026 04:19 PM (IST)

    बरेली के सोबती कॉन्टिनेंटल में नववर्ष पार्टी के दौरान देर रात तेज डीजे और शराब परोसने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमला किया गया। मैनेजर मसी आलम समेत त ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्‍मक च‍ित्र

    जागरण संवाददाता, बरेली। सोबती कांटिनेंटल में नववर्ष के कार्यक्रम को लेकर आधी रात के बाद भी तेज आवाज में डीजे बज रहा था और लोगों को शराब पिलाई जा रही थी। सूचना पर पहुंची बारादरी पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया तो मैनेजर समेत कई लोगों ने पुलिस के साथ मारपीट की। मामले में बारादरी थाने में आरोपितों के विरुद्ध तीन लोगों को नामजद करते हुए सात के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहिलखंड चौकी इंचार्ज मनीष भारद्वाज ने बताया कि, बुधवार रात करीब तीन बजे सूचना मिली कि सोबती कांटिनेंटल में न्यू ईयर पार्टी में तेज आवाज में डीजे बज रहा है और शराब पिलाई जा रही है। सूचना पर उन्होंने दारोगा सौरव तोमर व हेड कांस्टेबल साविर अली को भेजा।

    वहां जाकर इन्होंने डीजे और शराब बंद करने को कहा तो होटल मैनेजर मसी आलम, पवनेश कुमार, राघव कपूर व कुछ अज्ञात लोग बहस करने लगे और धमकी देने लगे। कहा कि वह उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते । विवाद की सूचना मिली तो चौकी इंचार्ज चीता पर तैनात हेड कांस्टेबल धनवीर सिंह व कांस्टेबल नवीन कुमार के साथ मौके पर पहुंचे।

    आरोप है कि वहां जाकर देखा तो मसी आलम, पवनेश कुमार, राघव कपूर व चार अज्ञात व्यक्ति साबिर अली के साथ मारपीट कर रहे थे। जान से मारने की नियत से गला दबा रहे थे। इसके अलावा दो अन्य व्यक्ति दारोगा सौरव तोमर के साथ गाली गाली गलौच व मारपीट कर रहे थे। किसी तरह से पुलिस ने सभी को अलग किया और मामले में आरोपितों के विरुद्ध प्रार्थना की पंजीकृत कराई है।

     

    यह भी पढ़ें- आधुनिकता की नई दहलीज पर बरेली: ग्रेटर बरेली में दिखेगी न्यूयॉर्क और दुबई जैसी टाउनशिप की झलक!