Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नए साल का तोहफा: रिंग रोड के किनारे बसेगी आधुनिक टाउनशिप; आवास विकास ने जारी किया चार सेक्टरों का मैप

    Updated: Mon, 29 Dec 2025 11:26 PM (IST)

    बरेली के सीबीगंज परसाखेड़ा में आवास एवं विकास परिषद की 522 हेक्टेयर की आवासीय योजना का ले-आउट शासन ने जारी कर दिया है। पहले चरण में चार सेक्टरों (4, 5 ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्‍मक च‍ित्र

    जागरण संवाददाता, बरेली। शहर के सीबीगंज परसाखेड़ा में प्रस्तावित आवास एवं विकास परिषद की आवासीय योजना का ले-आउट तैयार हो गया है। सोमवार को शासन ने ले-आउट जारी करते हुए परिषद और किसानों के बीच एग्रीमेंट प्रक्रिया भी शुरु करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियाें ने दावा किया कि, नववर्ष से किसानों को भूखंड का आवंटन शुरु कर दिया जाएगा। इससे पहले एग्रीमेंट की प्रक्रिया शुरु की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवास एवं विकास परिषद ने वर्ष-2011 में लैंड पूलिंग योजना के तहत स्वीकृत आवासीय योजना काे धरातल पर उतारने की पहल तेज कर दी है। 522 हेक्टेयर में प्रस्तावित योजना का पहले चरण में चार सेक्टरों का ले-आउट तैयार किया गया है। सोमवार को शासन ने बरेली के अधिकारियों के साथ मंथन कर योजना के विकास पर बल दिया।

    एक्सईएन इं. राजेंद्रनाथ राम ने बताया कि शासन की ओर से ले-आउट की स्वीकृति मिल गई है। पहले चरण में चार सेक्टरों का विकास किया जाएगा। इसमें सेक्टर चार, पांच, छह और सात को लिया गया है। अब किसानों को भूखंड आंटवन से पहले एग्रीमेंट (अनुबंध) करने की प्रक्रिया शुरु की जा रही है।

    इसके लिए 200 से अधिक किसानों की ओर से पूर्व में ही सहमति मिल चुकी है। संभावना जताई कि नववर्ष में ही किसानों को भूखंड आवंटन शुरु कर दिया जाएगा। इसके लिए आवास एवं विकास परिषद की ओर से सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा कराया जा रहा है।

    योजना के पास से ही गुजर रहा रिंगरोड

    अधिकारियों के अनुसार आवासीय योजना के विकास को लेकर आवास एवं विकास परिषद ने दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ रिंग रोड से भी जुड़ाव का खाका खींचा है। इससे योजना में बसने वाले लोगों को आवागमन की सुविधा मिल सकेगी। साथ ही योजना के अंदर चौड़ी सड़कों के निर्माण की योजना बनाई गई है।

     

    यह भी पढ़ें- झुमका गिरा रे... अब बस अड्डे के पास! बरेली के झुमका तिराहा पर बनेगा 20 एकड़ का भव्य बस टर्मिनल