बरेली उपद्रव का 'कंट्रोल रूम' जमींदोज: बेग बारातघर पर दूसरे दिन भी गरजा बुलडोजर, साजिश का अड्डा मिट्टी में ढेर मिला
बरेली में उपद्रव के बाद, बेग बारातघर पर दूसरे दिन भी बुलडोजर चला। इस कार्रवाई में, प्रशासन ने साजिश के अड्डे को मिट्टी में मिला दिया। यह बारातघर, जिसक ...और पढ़ें

अवैध निर्माण को ढहाता बीडीए का बुलडोजर
जागरण संवाददाता, बरेली। शहर में उपद्रव के मुख्य षडयंत्र स्थल फरीदापुर चौधरी स्थित बेग बरातघर को बीडीए के बुलडोजर ने पूरी तरह मिट्टी में मिला दिया। बुधवार को सुबह 11 बजे से देर शाम तक तीन बुलडोजर जमकर गरजे। 400 वर्गमीटर पर बने अवैध बेग बरातघर को ध्वस्त करने के लिए बीडीए ने मंगलवार को सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक चार बुलडोजर चलाने के बाद बुधवार को अवैध निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
गौरतलब है कि 26 सितंबर को शहर में उपद्रव के पहले मौलाना तौकीर ने इसी बरातघर में बैठक कर पूरी भूमिका तैयार की थी। इस पर पुलिस-प्रशासन की ओर से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से उपद्रव में शामिल हुए आरोपितों की कुंडली तैयार करते हुए कार्रवाई तेज कर दी है।शहर में 26 सितंबर को ‘आइ लव मुहम्मद’ के नाम पर बिना अनुमति प्रदर्शन कर शहर को हिंसा की आग में झाेंकने की नाकाम कोशिश की गई। इसको लेकर प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है।
शहर के अलग-अलग हिस्सों में आरोपितों के बने अवैध निर्माण भी कार्रवाई की जद में आ रहे हैं। इसी कड़ी में नैनीताल रोड स्थित फरीदापुर चौधरी मुहल्ले में सपा के पूर्व पार्षद और मौलाना तौकीर के करीबी वाजिद बेग के अवैध बरातघर को भी मंगलवार को ध्वस्तीकरण के बाद बचे हुए 50 प्रतिशत से अधिक हिस्से को बुधवार को बुलडोजर चलाकर पूरी तरह जमींदोज कर दिया गया। इस अवैध बरातघर के विरुद्ध बीडीए ने छह अक्टूबर को सील किया था।
इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुई थी वीडियो
शहर में उपद्रव के बाद पुलिस की जांच में सामने आया कि इसकी पूरी भूमिका 19 सितंबर को तैयार की गई थी। बेग बरातघर में ही मौलाना तौकीर और उसके गुर्गों के बैठक करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। जिसके बाद पुलिस-प्रशासन ने जांच में पुष्टि होते ही कार्रवाई तेज कर दी।
भारी सुरक्षाबल के बीच हुई कार्रवाई, फिर बिगड़ा बुलडोजर
फरीदापुर चौधरी में हुई कार्रवाई के दौरान मंगलवार की तरह ही बुधवार को भी बड़ी संख्या में सुरक्षाबल मौजूद रहे। इस दौरान आसपास के लोगों के एकत्र होने से पहले सुरक्षाबल उन्हें डंडा फटककर दूर भगाते दिखे। कार्रवाई के दौरान बुधवार को भी बुलडोजर के पंजे क्षतिग्रस्त हो गए, जिसे दुरुस्त करने के लिए टीम लगी रही।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।